China claims Covid-19: कोरोना वायरस की उत्पत्ति (Origin) को लेकर चीन ने चौंकाने वाले दावा किया हैं। चीन के वैज्ञानिकों का वायरस को लेकर कहना है कि कोरोना कही और से नहीं ब्लकि इंसान से ही आया है। इस पर बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी के टोंग यिगैंग ने बताया कि Wuhan स्थित हुआनान सीफूड मार्केट को वायरस का ग्राउंड जीरो साइट माना गया था लेकिन रिसर्च में ये पाया गया कि वायरस इंसानों से ही फैला था।
वायरस उत्पत्ति को लेकर WHO ने पूछे सवाल
दरअसल, कुछ दिन पहले WHO ने कोरोना की उत्पत्ति को लेकर ने चीन पर सवाल उठाए थे।WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने चीन पर वायरस की पूरी और सही जानकारी देने पर दबाव डाला था। इस पर चीन के वैज्ञानिकों ने प्रेस कांफ्रेंस कर बोला कि वायरस के सैंपल जेनेटिक सीक्वेंस, संक्रमित मरीजों के सैंपल से मैच करते हैं। वैज्ञानिकों ने कहा कि ऐसे में हो सकता है कि वायरस की उत्पत्ति इंसान से ही हुई हो।
इंसानों से आया कोरोना वायरस- चीन
वैज्ञानिकों ने बताया कि जनवरी 2020 और मार्च 2020 के बीच 1300 से ज्यादा एनवायोरेंट पर्यावरण और फ्रोजेन फूड के सैंपल मार्केट से लिए गए थे। इनकी जांच करने के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया कि पर्यावरण के सैंपल में वायरस के तीन स्ट्रेन पाए थे, जिससे प्रतीत होता है कि वायरस इंसान से ही आया है।
दावे को लेकर चीन के पास पर्याप्त सबूत नहीं
वैज्ञानिकों ने आगे कहा कि, इसे साबित करने के लिए अभी हमारे पास ज्यादा सबूत नहीं है। वहीं एक अन्य चीनी वैज्ञानिक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिस साइट से पहले बार कोरोना वायरस मिले थे, जरूरी नहीं कि वायरस की उत्पत्ति वहीं से हुई हो।
ये भी पढ़ें: कोरोना उत्पत्ति को लेकर चीन पर फिर उठे सवाल, WHO ने बोला- ‘कोरोना से जुड़ा सारा डेटा दो’