India News (इंडिया न्यूज), China Silent Radar: इन दिनों हर देश जैसे हथियारों के मामले में नंबर बनने के होड़ में लगा हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बवाल ने पूरी दुनिया के कान खड़े कर दिए हैं। पाकिस्तान के फेलियर में चीन के हथियारों की काफी बदनामी हुई तो अब ड्रैगन ने नया ‘सश्त्र’ तैयार कर लिया है। ये ऐसा हथियार है, जो चुपचाप ऐसा कारनामा कर सकता है, जिसे शायद भविष्य में युद्ध का नजारा ही बदल जाएगा। इसमें एक अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल किया गया है, जिससे जुड़ी सारी डिटेल सामने आ गई है। जानें इससे भारत और अमेरिका को क्या फर्क पड़ेगा?
दरअसल, चीन का ये नया हथियार एक रडार सिस्टम, जिसे ‘साइलेंड रडार’ कहा जा रहा है। चीन के वैज्ञानिकों ने एक क्रांतिकारी रडार सिस्टम बनाने का दावा किया है, जो बाकियों से कई गुना एडवांस होगा। सबसे बड़ी बात ये है कि ये जो बिना कोई सिग्नल भेजे काम करेंगा। यानी ये रडार सिस्टम साइलेंट रहते हुए टारगेट को ट्रैक करेगा और इसके आधार पर आगे का कदम उठाया जाएगा। इस नई साइलेंट टेक्नोलॉजी के जरिए आने वाले समय में युद्ध के हालात और भी खौफनाक हो जाएंगे।
इंटरनेशनल मीडिया साउथ चायना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस नई टेक्नोलॉजी को ‘पासिव बाईस्टेटिक एयरबोर्न रडार’ और एडवांस सिग्नल प्रोसेसिंग को आधार बनाते हुए तैयार किया गया है। इसके जरिए ये रडार खुद को छिपाते हुए टारगेट का आसानी से पता लगा सकती है। बताया जा रहा है कि इस सिस्टम का परीक्षण भी हो चुका है, जिसमें दो छोटे विमानों का इस्तेमाल किया गया। ये सिस्टम सबसे ज्यादा कारगत घने जंगलों और पर्वतीय इलाकों में वरदान साबित होगा, जहां शोर भरे वेब की वजह से टारगेट की पहचान नामुमकिन हो जाती है।