India News (इंडिया न्यूज़),China Foreign Minister Removed: चीन की मंत्री मंडल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें चीन के विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang) को मंगलवार (25 जुलाई) को पद से हटा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अब इस पद का कार्यभार गैंग की जगह वांग यी के कंधे पर डाल दिया गया है। खास बात ये है कि वो पहले भी इस पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका में हैं वांग
बता दें वांग यी इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। दरअसल वो वहां ब्रिक्स की बैठक को लेकर गए हैं। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
क्यों लापता हैं किन गैंग?
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो किन गैंग काफी समय से लापता हैं। इसके पीछे का कारण महिला पत्रकार से विवाहेतर संबंध बताया जा रहा है। उन्हें आखिरी बार 25 जून को रूस के विदेश मामलों के उप मंत्री रुडेंको आंद्रे युरेविच के साथ बैठक को दौरान देखा गया था। हालांकि इस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि गैंग को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है इस कारण वो नहीं दिख रहे हैं।
वीडियो और फोटो वायरल
इस पूरे माम ले को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने रिपोर्ट में ये दावा किया कि किन गैंग का हांगकांग (Honk Kong) के फिनिक्स टीवी की प्रसिद्ध रिपोर्टर फू शियाओटियन के साथ विवाहेतर संबंध हैं। दोनों का हाल ही में वीडियो और फोटो ट्विटर पर वायरल हुई थी।
ये भी पढ़ें – Manipur Violence: भाजपा मणिपुर में हो रहे अत्याचारों, हैवानियत को छुपाना चाहती है: Raghav Chadha