India News (इंडिया न्यूज), China Carrier Killer : चीन लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है। अब इसी कड़ी में ड्रैगन ने एक ऐसी मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जो ढाई हजार किलोमीटर दूर तक के एयरक्राफ्ट कैरियर को तबाह कर सकती है। इस मिसाइल का नाम KD-21 है। इसके आने के बाद अमेरिका की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि चीन ने इस मिसाइल को खास तौर पर अमेरिका के लिए बनाया है। दरअसल इंडो-पैसिफिक में अमेरिका के कई बेस हैं। जो वक्त आने पर चीन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इसलिए वह लगातार खुद को मजबूत कर रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक KD-21 मिसाइल चीन की DF-21D मिसाइल का नया वर्जन माना जा रहा है, जिसे कैरियर किलर माना जाता है। एशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक KD-21 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बेहद सटीकता के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इसे एडवांस रडार और AI पावर्ड टारगेटिंग सिस्टम से लैस किया गया है।

अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर को तबाह कर देगी KD-21

इस मिसाइल के आने के बाद अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यह मिसाइल एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए घातक साबित हो सकती है और उनकी क्षमताओं को नुकसान पहुंचा सकती है। इतना ही नहीं अगर यह KD-21 मिसाइल कैरियर के नाजुक हिस्सों से टकराती है तो उन्हें तबाह भी कर सकती है।

अमेरिका की इंडो-पैसिफिक कमांड इसके निशाने पर

हालांकि KD-21 मिसाइल के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक यह एंटी-शिप या जमीन पर भी हमला कर सकती है। इसके अलावा इसका सीधा असर अमेरिका की इंडो-पैसिफिक कमांड पर पड़ेगा। इसकी रेंज में जापान, फिलीपींस और यहां तक ​​कि ऑस्ट्रेलिया के बेस भी आ सकते हैं। ड्रैगन की यह मिसाइल इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में गेम चेंजर भी साबित हो सकती है।

भारत को इससे बचकर रहना होगा

यह मिसाइल न सिर्फ अमेरिका या इंडो-पैसिफिक में मौजूद देशों बल्कि भारत के लिए भी खतरा बन सकती है। चीन इस मिसाइल के जरिए अरुणाचल से लेकर अंडमान तक भारत के लिए खतरा पैदा कर सकता है। ड्रैगन की KD-21 मिसाइल का जवाब देने के लिए भारत को अब अपने मल्टी लेयर्ड एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करना होगा। इसके अलावा INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य जैसे भारतीय एयरक्राफ्ट कैरियर को भी हाई अलर्ट पर रहना होगा।

कनाडा में एक भारतीय के साथ हुआ ऐसा घिनौना काम, सुन खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून, हर तरफ हो रही है चर्चा

श्रीलंका पहुंचते ही PM Modi ने दिखाया अपना जलवा, जेल में बंद 14 भारतीयों के साथ हुआ ये काम, पावर देख दंग रह गए मोहम्मद युनुस