India News (इंडिया न्यूज), China Impose Tariff On America: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार वो कर दिया है, जिससे पूरी दुनिया घबरा रही थी। उन्होंने भारत समेत 180 देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ थोप दिया है। जिसकी वजह से कई देशों ने इसे टैरिफ वॉर मानकर चालें चलनी शुरू कर दी हैं। अमेरिका के नए टैरिफ रूल पर सबसे पहला वार किया है भारत के पड़ोसी देश चीन ने, इस देश की तरफ से अमेरिका के उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा दिया गया है। शीन जिनपिंग की ये चाल ट्रंप को सीधा दिल पर लग सकती है। यही नहीं इस जवाबी कार्रवाई की तारीख की अनाउंस कर दी गई है।
China ने कैसे Trump पर किया वार?
दरअसल, ट्रंप ने दुनिया भर से अमेरिका में आयात होने वाली उद्पादों और सर्विस पर 10 फीसदी से लेकर 49 फीसदी तक का टैरिफ लगा दिया है। इसकी वजह से कई देशों में ग्लोबल ट्रेड वॉर छिड़ गई है। चीन की बात करें तो ट्रंप ने शी जिनपिंग के देश पर 54 फीसदी टैरिफ थोपने की घोषणा की थी, जिसमें पहले से लागू ड्यूटी भी शामिल हैं। अब इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए चीन ने आयात की जाने अमेरिकी उत्पादों पर 34 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान कर डाला है। इसके साथ ही ये बताया गया है कि टैरिफ का ये नया नियम 10 अप्रैल को लागू कर दिया जाएगा।
Trump को मिले और भी कई झटके
ट्रंप के फैसले से ‘ड्रैगन’ इस कदर बौखला गया है कि चीनी अधिकारियों ने ऐलान कर डाला है कि अमेरिका और भारत इमपोर्ट किए जाने मेडिकल उपकरणों की जांच की जाएगी। इसके अलावा अमेरिकी कंपनियों से पोल्ट्री प्रोडक्ट्स के आयात पर भी रोक लगा दी जाएगी। चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने ये ऐलान भी किया है कि 11 अमेरिकी कंपनियों को को उन कंपनीज की लिस्ट में शामिल करेंगे जिन पर ‘विश्वास नहीं किया जा सकता’।