India News (इंडिया न्यूज), India China Relations : ट्रंप के टैरिफ अटैक की वजह से चीन इस समय मुश्किल में है। इसकी वजह से ड्रैगन की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है। अब इससे बचने के लिए चीन ने भारत का रुख किया है। बीजिंग ने 8500 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किया है। दरअसल, ऐसा करके चीन भारत को लुभाने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में भारत में चीनी दूतावास ने 1 जनवरी से 9 अप्रैल 2025 तक 85,000 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किया है।

उनके मुताबिक, दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को गहरा करने की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया गया है। भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को चीन आने और चीन में ज्यादा खुले, सुरक्षित और मैत्रीपूर्ण माहौल का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया है।

भारतीयों के लिए खोल दिए दरवाजे

भारत में चीनी राजदूत ने अपनी पोस्ट में कहा कि, 9 अप्रैल 2025 तक भारत में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने चीन जाने वाले भारतीय नागरिकों को 85,000 से ज्यादा वीजा जारी किए हैं। अधिक से अधिक भारतीय मित्रों का चीन आने का स्वागत है, ताकि वे सुरक्षित और मैत्रीपूर्ण चीन को जान सकें। पिछले साल चीन ने 180,000 भारतीयों को वीजा जारी किया था।

चीन ने भारतीयों के लिए बदले नियम

चीन ट्रंप के टैरिफ युद्ध से बचने के लिए हर कदम उठा रहा है, क्योंकि उसे भारत के समर्थन की जरूरत है। इसके चलते भारतीय पर्यटकों को कई तरह की रियायतें दी गई हैं। जिनमें सबसे अहम यह है कि चीन के वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीयों को अब अनिवार्य ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी। इससे वीजा आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

इसके अलावा, अगर भारतीय नागरिक कम समय के लिए चीन की यात्रा करना चाहते हैं, तो उन्हें अब अपना बायोमेट्रिक डेटा जमा करने की जरूरत नहीं है, जिससे वीजा प्रक्रिया का समय कम हो जाता है। साथ ही, अधिक से अधिक भारतीय पर्यटकों को अपने देश में आमंत्रित करने के लिए वीजा शुल्क भी कम कर दिया गया है।

‘जो रास्ते में आएगा उसे हटा देंगे…’ पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने दी गीदड़ भभकी, कश्मीर को बताया ‘गले की नस’

Putin ने कब्जा ली यूक्रेन की कितनी जमीन? नया खुलासा सुनकर कांप गए जेलेंस्की…चारों तरफ मची चीख-पुकार