India News (इंडिया न्यूज), China Nuclear Bombs Secret: दुनिया के कई देश जंग की आग में जल रहे हैं। इजरायल-ईरान से लेकर रूस-यूक्रेन समेत कई मुल्कों में बवाल देखने को मिल रहा है। इस बीच सभी देशों की सरकारें खुद को हर हालात के लिए तैयार रखना चाहती हैं लेकिन चीन कुछ और ही करने की फिराक में नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शी जिनपिंग चुपके से दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों का जखीरा खड़ा कर रहे हैं। इन हथियारों के बारे में जो डिटेल सामने आई है, उसे सुनकर डोनाल्ड ट्रंप भी कांप जाएंगे।

छुप कर क्या कर रहा China?

चीन के पास दुनिया में सबसे बड़ी सेना है और अब सबसे पावरफुल आर्मी बनने के लिए ये देश परमाणु बमों का जखीरा खड़ा कर रही है। अमेरिका के फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्‍ट ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में चीन की पोल खोली है और दावा किया है कि शी जिनपिंग ने करीब 600 परमाणु बम अपने हथियारों की लिस्ट में शामिल कर लिए हैं। सिर्फ यही नहीं इन बमों को दागने के लिए चीन ने मिसाइलें और परमाणु बॉम्‍बर भी बड़े पैमाने पर तैयार किए हैं। बताया जा रहा है कि चीन इस मिशन पर पिछले 5 सालों से काम कर रहा है।

Putin ने Trump के प्लान पर फेरा पानी, अमेरिका के प्रस्ताव को किया अस्वीकार, अब कैसे खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग

2030 तक का क्या है प्लान?

सबसे बड़ा दावा ये है कि सीक्रेट तौर पर इतने बड़े पैमाने पर हथियार तैयार कर रहे चीन के निशाने पर दो पावरफुल देश हैं। पहला निशाना अमेरिका और दूसरा टारगेट भारत है। चीन ने हाल ही में ताइवान के पास लाइव फायर ड्रिल की थी, जिसका मकसद भारत, फिलपींस और जापान जैसे पड़ोसी देशों को धमकाना था। अमेरिकी वैज्ञानिकों को डर है कि चीन इन परमाणु हथियारों को जमीन, हवा और समुद्र कहीं से भी साध सकता है। दावा ये भी है कि इसी स्पीड से चला तो चीन के परमाणु बमों की संख्‍या 2030 तक 1000 पहुंच जाएगी, जो पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएगा।

भारत में ही नहीं बल्कि खुद को कट्टर इस्लामिक राष्ट्र बताने वाले देशों में भी मनाई जाती है होली, लिस्ट में कुछ का नाम देख आप भी रह जाएंगे हैरान