India News (इंडिया न्यूज़): (China Yinchuan Restaurant Explosion) चीन से एक दिल दहला देने वाली हादसे की खबर सामने आ रही है। चीन के यिनचुआन शहर में बुधवार ( 21 जून)  देर रात एक रेस्टोरेंट में धमाका हो गया। धमाके में 31 लोगों की मौत हो गई। 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। चीनी मीडिया के मुताबिक, गैस के रिसाव के कारण धमाका हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

  • गैस के रिसाव के कारण हुआ धमाका
  • धमाके में 31 लोगों की मौत
  • 7 लोग घायल

फेस्टिवल की वजह से इलाके में थी काफी भीड़

बता दे जहां हादसा हुआ उस इलाके ड्रैगन बोट फेस्टिवल की तैयारियां चल रही थीं जिस वजह से वहां परकाफी भीड़ थी। यिनचुआन शहर ‘निंग्जिया’ नाम के स्वशासित प्रांत की राजधानी है। इस प्रांत कि आबादी 68 लाख है। इनमें से 36% लोग मुस्लिम हैं।

लोगों की सेफ्टी को लेकर सरकार पर उठ रहे हैं सवाल

दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार रेस्टोरेंट में पहले एक धमाका हुआ। इसके बाद वहां आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि तेजी से फैल गई। हालांकि, दमकल की गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। रेस्टोरेंट में हुए धमाके के बाद लोगों की सेफ्टी को लेकर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। लोग सरकार से घनी आबादी वाले इलाके को सुरक्षित बनाने के लिए योजनाएं बनाने की मांग कर रहे हैं।

  • यह भी पढ़ें-

Titan Submarine: टाइटन पनडुब्बी में बचा है सिर्फ कुछ देर का ऑक्सीजन, राहत अभियान तेज, सुरक्षा पर बहस जारी