India News (इंडिया न्यूज़), Chinese Foreign Minister: भारत के पड़ोसी देश चीन में इस वक्त खलबली का माहौल है। चीन के रक्षा मंत्री ली शांग फू अचानक लापता हो गए, जिसके बाद जिनपिंग सरकार हिल गई है। रक्षा मंत्री के अचानक लापता होने के बाद बड़े पैमाने में रक्षा मंत्रालय के टॉप अधिकारियों की गिरफ्तारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस वक्त जिनपिंग सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है, जिसे देखते हुए जिनपिंग का अपने विरोधियों को दबाने का प्लान भी हो सकता है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में रक्षा विभागों के प्रमुख को भी शामिल किया गया है। ये गिरफ्तारियां विभाग में अनुशासनहीनता के नाम पर हुई हैं।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार?
- चाइना एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के चेयरमैन तान रूईसोंग
- चाइना नार्थ इंड्रस्ट्री ग्रुप कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर चेन गुआओयिंग
- चाइना नार्थ इंड्रस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ली शिकवान
- चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के चेयरमैन युआन जे
करीबियों को हटाने के लिए बदनाम हैं चीन के राष्ट्रपति
गौरतलब है कि इस साल ये दूसरी ऐसी घटना है, जब चीन के VVIP गायब हो रहे हैं। इससे पहले भी चीन के विदेश मंत्री भी अचानक गायब हो गए थे। चीन के प्रजिडेंस जिनपिंग को समझने वालो का इस पर मानना है कि इन घटनाओं के पीछे जिनपिंग हो सकते हैं। इससे पहले भी शी जिनपिंग अपने करीबियों को ही रास्ते से हटाने के लिए बदनाम हैं। कहा जा सकता है कि चीन के इस तानाशाह ने अपने कई ऐसे करीबियों को गायब कर दिया, जिसने उनकी सरकार खतरा महशूस करती थी।
ली शांग फू पर थे भ्रष्टाचार के आरोप
खबरों के अनुसार 29 अगस्त को ली शांग फू आखिरी बार देखे गए। उन्होंने बीजिंग में के कार्यक्रम के दौरान चीन-अफ्रीका फोरम के मंच से भाषण दिया था। इसके बाद 29 अगस्त की शाम से ली शांग फू के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि ली शांग फू पर भ्रष्टाचार के आरोप थे। रक्षा मंत्री बनने से पहले ली शांग फूसैन्य उपकरण विकास विभाग के मंत्री थे।
यह भी पढ़े-
- उत्तरी अफ्रीका के देश लीबिया में आई अचानक बाढ़, दो हजार लोगों की गई जान, कई लापता
- यूपी में भारी बारिश के बीच डिप्टी CM का बयान, बोले- सरकार प्रभावित इलाकों में काम कर रही