India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Ceasefire 2025: पाकिस्तान दुनिया भर में चीन को अपना सबसे करीबी और भरोसेमंद दोस्त बताते नहीं थकता है, लेकिन अब उसे सबसे बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। भारत के हवाई हमले के सबूत अब दुनिया के सामने हैं और ये सबूत चीन ने दिया है। चीनी सैटेलाइट कंपनी मिजारविजन द्वारा जारी की गई तस्वीरों से पता चलता है कि पाकिस्तान के वायुसेना के ठिकानों को कितना नुकसान पहुंचा है।

भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये हमला किया था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था। उस हमले में 26 बेगुनाह लोग मारे गए थे। भारत ने सीधे उन ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन काम कर रहे थे।

नूर खान एयरबेस की सिर्फ मलबे और तबाही की तस्वीरें

रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस पाकिस्तानी वायुसेना के लिए एक अहम कमांड और लॉजिस्टिक्स सेंटर था। लेकिन अब ये सिर्फ खंडहर जैसा दिखता है। ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एक्सपर्ट डेमियन साइमन द्वारा जारी की गई सैटेलाइट इमेज में साफ देखा जा सकता है कि रनवे का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है। एयरबेस के इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है और फिलहाल यह किसी भी सैन्य ऑपरेशन के लायक नहीं है।

चीन ने बताई पाकिस्तान की तबाही की सच्चाई!

पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसकी ‘ऑल वेदर फ्रेंड’ चीनी सैटेलाइट कंपनी मिजारविजन ने ये तस्वीरें सार्वजनिक कीं। पाकिस्तान जहां पूरी दुनिया के सामने खुद को ‘बेगुनाह’ साबित करने की कोशिश कर रहा था, वहीं चीनी कंपनी ने उसकी पोल खोल दी। इसके अलावा भारतीय सैटेलाइट कंपनी KAWASPACE की तस्वीर ने भी इन दावों को मजबूत किया है। इतना ही नहीं, नूर खान ही नहीं, बल्कि भोलारी और जैकोबाबाद एयरबेस पर भी हवाई हमलों के निशान दिखाई दे रहे हैं।

जंग नहीं जीत सका पाकिस्तान, तो क्रिकेट में फंसाई टांग, PCB ने IPL को पछाड़ने के लिए की घटिया हरकत!

सीजफायर के बाद भी धमाकों ने बढ़ा दिया तनाव

अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। लेकिन शांति की इस कोशिश को तब झटका लगा जब श्रीनगर में धमाकों की खबर आई। भारत ने पाकिस्तान पर सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपना संदेश साफ कर दिया है कि अब जवाब सटीक और कड़ा होगा। लेकिन पाकिस्तान के लिए इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि उसके ‘सबसे भरोसेमंद’ दोस्त चीन ने दुनिया के सामने उसकी पोल खोल दी है।

मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध नशीले ट्रामाडोल और अप्रजोलम कैप्सूल बरामद, एनसीबी करनाल यूनिट ने मेडिकल स्टोर को करवाया सील