India News (इंडिया न्यूज़), Chinese Satellites: चीन के दो उपग्रह तकनीकी खराबी के कारण चंद्रमा की निर्धारित कक्षा तक पहुंचने में सफल नहीं हो सके। इससे बीजिंग के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम को बड़ा झटका लगा है। चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से बुधवार शाम को डीआरओ-ए और डीआरओ-बी नाम के दो उपग्रह चंद्रमा पर भेजे गए।
तकनीकी खराबी के कारण कक्ष में नही पहुंच सका उपग्रह
प्रक्षेपण के बाद पहला और दूसरा चरण सामान्य रूप से संचालित हुआ लेकिन उड़ान के दौरान ऊपरी चरण में तकनीकी खराबी के कारण उपग्रह पूर्व नियोजित कक्षा में ठीक से प्रवेश नहीं कर सके। लॉन्च सेंटर के हवाले से चीन की सरकारी शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने कहा कि इसके कारणों की जांच की जा रही है।
हांगकांग के चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बताया कि चीन की योजना इन दोनों उपग्रहों को चंद्रमा की सुदूर प्रतिगामी कक्षा (डीआरओ) में स्थापित करने की थी। वहां से वे उड़ान भरेंगे और तीसरे उपग्रह डीआरओ-एल के साथ काम करेंगे। पृथ्वी और चंद्रमा के बीच लेजर-आधारित नेविगेशन प्रौद्योगिकियों का परीक्षण करने के लिए पिछले महीने डीआरओ-एल को पृथ्वी की निचली कक्षा में लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ेंः-
- Citizenship Amendment Act: भारत में कब और किस तरह लागू होगा CAA? जानें क्या कहते हैं नियम
- Singapore: सिंगापुर में यात्री के पैर कुचलने पर आई गंभीर चोटें, इस आरोप में भारतीय मूल के बस ड्राइवर को हुई जेल