India News (इंडिया न्यूज), CIA China Spy Recruitment : अमेरिका और चीन के बीच इस वक्त ट्रेड वॉर चल रहा है। दोनों में से कोई देश भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। अब इसी कड़ी में बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने कुछ ऐसा कर दिया है जो अबतक नहीं हुआ है। असल में CIA ने गुरुवार को चीन की मंदारिन भाषा में दो वीडियो जारी किए हैं। इन वीडियो के सामने आने के बाद ड्रैगन झटपटा गया है। दरअसल चीन में सेंध लगाने के लिए CIA ने जासूसों की खुली भर्ती करने का फैसला किया है।

इसके जरिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) को सीधे चुनौती दी है। CIA के वीडियो में चीन के सरकारी अफसरों को CCP के खिलाफ बगावत कर अमेरिका के लिए जासूसी करने का खुला न्योता दिया गया।

जिनपिंग के देश में CIA लगाना चाहती है सेंध

CIA की तरफ से इन वीडियो को फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। यहीं नहीं इन वीडियो में गुप्त तरीके से CIA तक पहुंचने की जानकारी भी दी गई है, जैसे कि डार्क वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करके।

बता दें कि इस वीडियो में एक काल्पनिक कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक वरिष्ठ CCP अफसर अपनी आपबीती सुना रहा है। अमेरिका ने यह वीडियो तब जारी किया है जब हाल के महीनों में अमेरिका में चीनी नागरिक और अधिकारी जासूसी करते मिले हैं।

चीन की खुफिया जानकारी जुटाना हमारा टार्गेट – CIA डायरेक्टर

CIA के डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ ने साफतौर पर कहा है कि चीन की खुफिया जानकारी जुटाना हमारा टार्गेट है। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में रैटक्लिफ ने कहा कि, हमारा मुख्य काम राष्ट्रपति और नीति-निर्माताओं के लिए खुफिया जानकारी जुटाना है। इसके लिए हम ऐसे लोगों को भर्ती करते हैं, जो सीक्रेट चुराने में हमारी मदद कर सकें। पिछले साल अक्टूबर में CIA ने चीन, ईरान और उत्तर कोरिया में जासूस भर्ती के लिए ऑनलाइन निर्देश जारी किए थे।

यह वीडियो उसी रणनीति का हिस्सा है। CIA का मानना है कि यह चीन में ऐसे लोगों तक पहुंचेगा जो अमेरिका के लिए जासूसी कर सकें। फिलहाल चीन की तरफ से इन वीडियो को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

‘और ये भारत को हराएंगे…’ कंगाल पाक के प्रधानमंत्री ने PM Modi के सामने ऐसा क्या की, हंसते हंसते लोटपोट हुए पुतिन, वायरल हो रहा है वीडियो

‘पाकिस्तान में आतंकी पनपते हैं…’ बिलावल भुट्टो ने खुद खोल दिया पाक के गंदे कामों का पोल, माथा पीटने लगे शहबाज शरीफ