India News(इंडिया न्यूज),Claudine Gay: हार्वर्ड विश्वविद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आरोप-प्रत्यारोप के बीच विश्वविद्यालय की अध्यक्ष क्लॉडाइन गे ने अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, अध्यक्ष क्लॉडाइन के ऊपर साहित्यिक चोरी और यहूदियों के विरोध में घोर प्रतिक्रिया देने का आरोप है।
क्लॉडाइन का बयान
मिली जानकारी के लिए के अनुसार बता दें कि, अध्यक्ष गे ने अपने पद से त्याग पत्र हार्वर्ड समुदाय को सौंपा। इसके साथ ही गे क्लॉडाइन ने अपने बयान में कहा था कि दुनिया भर में यहूदी विरोधी भावना की बढ़ती आशंकाओं और गाजा में इस्राइल युद्ध के परिणामों के बीच विश्वविद्यालय यहूदी छात्रों की रक्षा करने में विफल रहा है। इस प्रतिक्रिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही थी।
क्लॉडाइन ने मांगी माफी
जानकारी के लिए बता दें कि, जब गे क्लॉडाइन को हाउस कमेटी ऑन एजुकेशन एंड वर्कफोर्स के सामने इन आरोपों का जवाब देने के लिए बुलाया गया था। तब गे ने बाद में माफी मांगते हुए बताया कि, वह हाउस कमेटी की सुनवाई में तीखी नोकझोंक में फंस गईं और यहूदी छात्रों के खिलाफ हिंसा की धमकियों की ठीक से निंदा करने में विफल रहीं।
ये भी पढ़े
- Italy: पार्टी में बंदुक लेकर पहुंचे इटली के सांसद, अतिथि को लग गई गोली
- Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह के लिए चुनी गई मूर्ति पर ट्रस्ट के महासचिव का बयान, जानें क्या कहा
- Mount Abu: राजस्थान का माउंट आबू क्यों है एक अत्यधिक पसंदीदा पर्यटन स्थल? जानें वजह