इंडिया न्यूज, ब्रिटेन :

Collision of Two Trains in Britain : ब्रिटेन दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार सैलिसबरी रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी तो फिशटर्न टनल के नजदीक किसी चीज से टकरा गई। जिसके कारण गाड़ी के पिछले कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं एक अन्य ट्रेन क्षतिग्रस्त ट्रेन से जा टकराई। जिसमें कई सवारियों के जख्मी होने की सूचना मिल रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश परिवहन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस हादसे में करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन वह लोग जख्मी हैं। हालांकि इस रेल दुर्घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। हालांकि समय रहते फायरब्रिगेड व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। जो राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद ट्रैक को खाली करवाकर मुरम्मत का काम किया जा रहा है।

क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक के चलते दक्षिण पश्चिम रेलवे और ग्रेट वेस्टर्न सर्विस प्रभावित हो गई है। जिसको जल्द से जल्द ठीक करने का काम किया जा रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस इस हादसे को बड़ा हादसा बता रही है। पुलिस के अनुसार ट्रेन का चालक सुरक्षित है। वहीं घायल लोगों को भी प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है। पुलिस आपरेटर से भी दुर्घटना होने को लेकर पुछताछ कर रही है। दूूसरी और आॅपरेटर ने भी जांच में पुलिस का साथ देने की बात कही है।

Also Read : Doda Road Accident में 13 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

Read More : Tragic Accident in Uttarakhand उत्तराखंड के चकराता में दर्दनाक हादसा, खड्ड में गिरी सवारियों से भरी कार 13 की मौत, 4 घायल

Connect With Us: Twitter Facebook