India News (इंडिया न्यूज), Ajay Rai Trending In Pakistan: पहलगाम में हैवान आतंकियों के हाथों मारे गए 26 भारतीयों की चीखें पूरी दुनिया में गूंज रही हैं। आतंकवाद को सपोर्ट करने वाले देश पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इस बीच भारत के ही एक नेता पाकिस्तान में सबके फेवरेट हो गए हैं। उनकी ऊल-जलूल बातें भारत के अपमान का सबब बन गई हैं, जिसका नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान ने उनकी बदजुबानी को भारत पर ही हमला करने का हथियार बना लिया है। ये और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस नेता अजय राय का कारनामा है।
Ajay Rai ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय तब जबरदस्त सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने राफेल को लेकर बेवकूफाना बयान दे दिया। भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच उनके स्टेटमेंट को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर मजाक बना डाला। अजय राय केंद्र सरकार पर निशाना साधते वक्त भूल गए कि वो सेंसेटिव समय पर भारत की इमेज के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान को ‘खिलौना’ बताते हुए कहा कि ‘राफेल पर नींबू-मिर्ची लटकाकर हवाई अड्डों पर खड़े कर दिए गए हैं। आतंकी हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन इन विमानों का कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा, सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है’।
Pakistan ने कैसे उड़ा मजाक?
अजय राय के इस बयान को पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY न्यूज ने भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल कर डाला और इसे हेडलाइन बनाते हुए लिखा- ‘विमानों को नींबू और मिर्च बांधकर हैंगर में खड़ा किया गया है’। इस खबर को पढ़ते हुए पाकिस्तानी न्यूज एंकर ने कहा कि ‘भारतीय सियासतदान (नेता) ने मोदी सरकार की तोहम परस्ती का मजाक उड़ाया है’। इस रिपोर्ट में अजय राय के बयान का हवाला देते हुए कहा गया कि पूरे मुल्क में दहशत है और मोदी सरकार सिर्फ बड़ी बातों से काम चला रही है।