India News (इंडिया न्यूज), Canada Khalistan Controversy : कनाडा का खालिस्तानी प्रेम एक बार फिर से देखने को मिला है, जहां पर विवादास्पद पंजाबी गायक जैजी बी को आमंत्रित कर खुले तौर पर सम्मानित किया गया है। ये सम्मान ब्रिटिश कोलंबिया में हुआ है। कनाडा में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से ऐसा माना जा रहा था कि नई सरकार खालिस्तानियों के खिलाफ एक्शन लेगी लेकिन यहां तो उलटा ही हुआ दिखाई दे रहा है।

ऐसा लग है कि कनाडा की नई मार्क कार्नी की सरकार भी पिछली ट्रूडो सरकार की राह पर चल रही है। बता दें कि जिस पंजाबी गायक जैजी बी को सम्मान दिया गया है, वो अपने गानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स में कई बार खालिस्तानी आतंकवादियों, यहां तक कि भिंडरावाले जैसी विभाजनकारी हस्तियों की खुली प्रशंसा की गई है। बहरहाल इस घटना ने न सिर्फ कनाडा की घरेलू राजनीति में हलचल मचाई है बल्कि भारत-कनाडा संबंधों में चल रहे तनाव को और बढ़ा दिया है।

जैजी बी को किया गया सम्मानित

ब्रिटिश कोलंबिया असेंबली के स्वतंत्र विधायक डलास ब्रॉडी ने इस सम्मान समारोह का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें कंजर्वेटिव पार्टी के विधायक स्टीव कूनर पंजाबी गायक जैजी बी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। कूनर कहते हैं, “मैं खुद एक म्यूज़िक फैमिली से आता हूं। जैजी बी ने 30 साल पहले मेरे पिताजी के गीत का हिस्सा गाया था मैं उनका आभारी हूं।”

इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। जैजी बी के साथ-साथ जिन अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया उसमें से कई पर खालिस्तानी गतिविधियों से जुड़ी सहानुभूति रखने के आरोप लग चुके हैं।

भारत -कनाडा के रिश्ते

भारत और कनाडा के बीच रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण हैं। फिलहाल दोनों देशों में उच्चायुक्त भी नियुक्त नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है और इस पर नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय ने औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन संकेत हैं कि आने वाले दिनों में कूटनीतिक माध्यम से इस मामले को उठाया जा सकता है।

आपको बता दें कि कनाडाई पत्रकार वायट क्लेपूल ने सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि जैजी बी कट्टर खालिस्तानी हैं। वह कई बार खुलेआम खालिस्तान की मांग कर चुके हैं। विश्लेषकों का मानना ​​है कि अगर कनाडा खालिस्तानी तत्वों को मंच देता रहा तो भारत के साथ रिश्तों में और खटास आना तय है। मार्क कार्नी को ट्रूडो के बाद रिश्तों में संतुलन लाने वाला चेहरा माना जा रहा था।

इंडो-पैसिफिक में छिड़ने वाली है जंग, ताइवान पर हमले की फिराक में चीन…ट्रंप ने दी ड्रैगन को चेतावनी

गंदी बेइज्जती करवा आए शाहिद अफरीदी, दुबई में मिट्टी में मिला दिया पाकिस्तान का नाम, Video भारतीयों ने मुंह पर खोली पोल