Corona Return
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Corona Return पिछले लगभग दो साल से कोरोना संक्रमण पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पूरे विश्व की आर्थिकता को पटरी से उतारने के बाद वैक्सीनेशन के चलते पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई थी। इससे राहत की सांस लेते हुए विश्व के तमाम देशों ने प्रतिबंध खत्म कर दिए थे।
जिसके बाद टूरिज्म व अन्य उद्योग दोबारा शुरू होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होना शुरू हुआ था। लेकिन एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों ने यूरोप मेें गति पकड़ ली है।
Corona Return डब्ल्यूएचओ ने दी गंभीर चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि फरवरी, 2022 तक पूरे यूरोप में पांच लाख और लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस तरह से यूरोप एक साल बाद फिर कोरोना का एपीसेंटर बनने की राह पर है। फिलहाल इसका अधिकांश हिस्सा संक्रमणों से जूझ रहा है। यूरोप में डब्ल्यूएचओ के निदेश हैन्स क्लूज ने कहा कि संघ के 53 देशों में संक्रमण की वर्तमान दर गंभीर चिंता का विषय हैं।
Corona Return एक सप्ताह में 18 लाख केस मिले
क्लूज ने कहा कि यूरोप में इस हफ्ते कोरोना के 18 लाख मामले सामने आए हैं। ये पिछले साल की तुलना में छह फीसदी ज्यादा है। वहीं, कोरोना से इस हफ्ते 24 हजार लोगों की मौत हुई है। यह पिछले हफ्ते की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है। यूरोप में लगातार पांचवें हफ्ते कोरोना के केस बढ़े हैं। यूरोप में एक लाख लोगों पर 192 केस सामने आ रहे हैं।
Also Read : Fire In Hospital अस्पताल के ICU में भीषण आग, 10 की मौत
Connect Us : Facebook Twitter