India News (इंडिया न्यूज), Dacoits Attack in Pakistan: पाकिस्तान के रहीम यार खान इलाके में गुरुवार देर रात डकैतों ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला कर दिया। हमला इतना भीषण था कि 11 पुलिस अफसरों की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में 7 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। हमले के वक्त सभी पुलिस अफसर एक मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे। उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि रास्ते में डकैत उनका इंतजार कर रहे हैं।

डकैतों ने पुलिस की गाड़ियों पर किया हमला

बती दें कि इस हमले के बाद पूरे इलाके में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक यह हमला उस वक्त हुआ जब काफिले की एक गाड़ी खराब हो गई, जिसके बाद हथियारबंद डकैतों ने अचानक हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को भागने का मौका भी नहीं मिला। इतना ही नहीं डकैतों ने रॉकेट लॉन्चर से भी हमला किया। इसके बाद भारी गोलीबारी हुई। घटना के बाद से कई पुलिसकर्मी लापता बताए जा रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर तेजी से हो रहा है सनातन धर्म का उदय, इन 5 इस्लामिक देशों में मुस्लिम बन रहे हिंदू

दो वाहनों में 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी थे सवार

पुलिस अफसरों को रहीम यार खान के शेख जायद अस्पताल ले जाया गया है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की निंदा की। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। पुलिस के मुताबिक, दो वाहनों में 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी सवार थे। इनमें से ज्यादातर की मौत हमले के दौरान ही हो गई। चार पुलिसकर्मी अभी भी लापता हैं।

सर्च ऑपरेशन जारी

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने लापता पुलिसकर्मियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। उन्होंने आईजी पुलिस से रिपोर्ट भी मांगी है। इस बीच, पुलिस ने पूरे इलाके में जांच शुरू कर दी है। इलाके में डकैतों की तलाश की जा रही है।

UK Crime News: आधी रात में मां और 3 बच्चों के साथ की दरिंदगी! चीख पुकार से डरे पड़ोसी फिर….