India News (इंडिया न्यूज): Dangerous Hails Thunderstorm: ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से हर मौसम विकराल रूप लेता दिखाई दे रहा है। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत तो मिली लेकिन कई जगह भूस्खलन और बाढ़ की दिल दहला देने वाली खबरें सामने आईं। वहीं, अब दुनिया में ऐसे तूफान को लेकर खौफ फैला हुआ है, जिसे ‘जीवन के लिए खतरा’ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये तूफान 500KM की रफ्तार से आ रहा है और अपने साथ ऐसी तबाही लाने वाला है, जिसे देखकर हर कोई कांप जाएगा। जानें ये तबाही कहां आने वाली है और इसे लेकर क्या अलर्ट जारी किया गया है?

क्यों है ‘जिंदगी को खतरा’?

भारत में बरसात का मौसम चल रहा है, बीच-बीच में होने वाली आफत की बरसात लोगों का जीना दूभर कर देती है लेकिन अब दुनिया के एक देश में ऐसी तबाही आने वाली है, जिसके बारे में जानकर मौसम विभाग भी कांप गया है और भयंकर चेतावनी भी जारी की है। ये यलो वॉर्निंग ब्रिटेन में जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि ब्रिटेन में एक ताकतवर तूफान मौसम खराब करने वाला है। इस तूफान को ‘जीवन के लिए खतरा’ घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कुछ ही घंटों में ये तूफान तबाही लेकर आएगा और 70 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

समुद्र की गहराई में वैज्ञानिक, अचानक तैरता मिला ‘दैत्य’ का…., छूटने लगे प्राण!

अलर्ट में दी गईं क्या-क्या चेतावनी?

‘जीवन को खतरे’ की वजह इस तूफान में बारिश के साथ होने जा रही ओलावृष्टि को बताया जा रहा है। ब्रिटेन के 6 इलाकों में इसे लेकर वॉर्निंग जारी कर दी गई है, जिसमें वेल्स और दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड, मिडलैंड्स और दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस तूफान की वजह से आसमान में काले बादल छाए रहेंगे, 500 से ज्यादा किलोमीटर स्पीड वाली तूफानी हवाएं चलती दिखाई देंगी। ओले और बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावनाएं हैं। सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

China की नई चालबाजी? चुपके से तैयार कर रहा ‘नकली सूरज’, मुंह देखता रह गया अमेरिका, जानें क्या है इसका काम?

याद आई ये भविष्यवाणी

बता दें कि ये खतरनाक तूफान लोगों को बाबा वेंगा की उस भविष्यवाणी की याद दिला रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2025 से पृथ्वी का विनाश चालू हो जाएगा।