India news ( इंडिया न्यूज़ )( Delta Airlines Accident):अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक दिल दहला देने वाली मौत की खबर सामने आई है। टेक्सास प्रांत में एक एयरपोर्ट के एक कर्मचारी की जान चली गई। उसकी जान यात्री विमान के इंजन में फंसने से गई। घटना टेक्सास के सेन एंटोनियो एयरपोर्ट की है। खबर के अनुसार, 23 जून को रात करीब 10.25 बजे यह हादसा हुआ। फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है
इस वजह से हुई मौत
जानकारी के अनुसार डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट बीती 23 जून को लॉस एंजेलेस से टेक्सास के सेन एंटोनियो एयरपोर्ट पहुंची थी। यात्री विमान का एक इंजन चालू था। उसी दौरान ग्राउंट स्टाफ का एक व्यक्ति इंजन के पास पहुंचा तो ताकतवर इंजन के दबाव से इंजन में फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने घटना की पुष्टि की है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कहा है कि वह अटलांटा बेस्ड एयरलाइंस डेल्टा एयरलाइंस के संपर्क में हैं।
डेल्टा एयरलाइंस ने हादसे पर जताया दुख
डेल्टा एयरलाइंस ने भी हादसे पर दुख जताया है और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। बताया जा रहा है कि मृतक यूनिफाई एविएशन का कर्मचारी था। यूनिफाई एविएशन का कई एयरलाइंस के साथ कॉन्ट्रैक्ट है और यह कंपनी विभिन्न एयरलाइंस को ग्राउंड ऑपरेशन हैंडल करने में मदद करती है। कंपनी ने हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि वह कर्मचारियों की सुरक्षा पर ज्यादा फोकस करेगी।
घटना को लेकर की जा रही है जांच
फिलहाल घटना की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि किन परिस्थितियों में यह दर्दनाक हादसा हुआ। बता दें कि एयरपोर्ट पर कर्मचारियों के मरने की यह पहली घटना नहीं है। पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें-
- Vladimir Putin के खिलाफ क्यों हो गया वैगनर ग्रुप, जानिए पूरा मामला
- India US Drone Deal: अमेरिका के साथ ड्रोन सौदे की कीमत अभी तय नहीं, रक्षा मंत्रालय ने सामने आकर दी सफाई