India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तानी कॉमेडियन सैयद अहमद रजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होने बताया है कि कैसे भारत की वजह से पाकिस्तान में डेवलपमेंट हुआ है। उन्होने वीडियो में बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने के बाद भी पाकिस्तान में बहुत कुछ इंडियन टीम के वजह से बदल गया है। और ये बदलाव पॉजिटिव है।
वायरल हो रहा है वीडियो
कॉमेडियन सैयद अहमद वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि जब मैंने इंडियन रेस्टोरेंट से इफ्तारी मंगवाई तो ब्राउन अंकल जो डिलीवर करने आये वो कहने लगे मुबारक हो सर इंडिया जीत गई। उन्हें लगा कि मैं इंडियन हूं तो इसलिए उन्होंने मुझे कांग्रेचुलेशन किया। मैंने कहा नहीं जी मै पाकिस्तान से हूं आपको मुबारक हो क्योकि मुझे लगा वो इंडियन रेस्टोरेंट से आए हैं तो इंडियन हैं।
कॉमेडियन ने कहा कि इसके बाद वो मेरा मुंह देखने लगें और बोले कि क्या आप पाकिस्तान से हैं। मैंने कहा जी हम बड़े शर्मिंदा है जी आप लोग बड़ा अच्छा खेले।तो अंकल मेरी आंखों में आंखें डाल के कहते हैं मै भी पाकिस्तान के गुजरात से हूं। कॉमेडियन ने आगे कहा कि इतना सुनते ही मैंने बोला अंकल ये क्या हो गया। मै रोने लगा अंकल हंसने लगें अंकल हंसने लगे मै रोने लगा। फिर अंकल ने कहा यार इतना स्टेडियम बनवाया उसका क्या फायदा हुआ। अंकल ने कहा कि ना वहां फाइनल हुआ ना पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा।
पाकिस्तान में कैसे हुआ डेवलपमेंट ?
पाकिस्तानी कॉमेडियन ने आगे कहा कि फिर मैंने कहा अंकल से कहा कि यही तो फायदा है ना कि देखें हमारे घर में जब तक मेहमान नहीं आते तब तक हम घर की सफाई नहीं करते। हमारे घर में मेहमान आते हैं तो मेहमान नवाजी के चक्कर में हम घर साफ कर देते हैं। पूरा घर ऐसा साफ होता जैसे पूरे साल साफ नहीं हुआ होता है। भले मेहमान रास्ते से आने का प्लान कैंसिल कर दे वापस चला जाए। लेकिन उसी बहाने फायदा होता है कि हमारा घर साफ हो जाता है। यही पाकिस्तानियों के साथ हुआ है।
कॉमेडियन ने आगे कहा कि इंडिया वाले ना कभी-कभी यूं ही फोन कॉल, मिस कॉल कर लिया करें। PCB को बोल दिया करें कि हम रास्ते में हैं पहुंच रहे हैं ताकि ये अपनी सिटे साफ कर लें, अपने बर्तन साफ कर लें, अपना स्टेडियम दोबारा बना लें, सड़कें बेहतर करें, नया एयरपोर्ट बना लें।
पाकिस्तानी कॉमेडियन ने आगे कहा कि इसी बहाने पाकिस्तान में डेवलपमेंट हो जाएगी और कोई तरीका नहीं है। ये डेवलपमेंट इंडिया के आने के चक्कर में हुआ है। गद्दाफी स्टेडियम कंस्ट्रक्शन हो गया जो कोई सोच नहीं सकता था। नए बाथरूम, नई सीटें, और दूर बैठ कर भी आप देख सकते हैं कोई व्यू ब्लॉक करने वाली जालियां नहीं लगी हैं थैंक्यू इंडिया।
उन्होने आगे कहा कि थैंक्यू इंडिया आपने हमे लारा लगा दिया। आप हर साल लारा लगा दिया करें आया ना करें आप लारा लगा के भाग जाया करें दुबई। जिसके बाद देश में चीजे साफ हो जाएंगी। बजट जितना एलोकेट हुआ है उसका सही इस्तेमाल हो जाएगा। उन्होने आगे कहा कि ये हमारे लिए क्रिकेट से बढ़ कर है।
29 साल बाद ICC टूर्नामेंट का आयोजन
पाकिस्तान में 29 साल बाद कोई ICC टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। लेकिन भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया। इसके बाद भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए। पाकिस्तान में आतंकवाद के साये के चलते मैदान पर क्रिकेट बहुत कम खेला जाता है। आखिरी बार ICC टूर्नामेंट का आयोजन 1996 में हुआ था। तब से लेकर अब तक पाकिस्तान में यह पहला वैश्विक आयोजन था। इसके लिए कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियम को अपग्रेड किया गया। सुरक्षा कड़ी की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस पर 64 मिलियन डॉलर (करीब 558 करोड़ रुपए) खर्च किए। इसके अलावा हॉस्पिटैलिटी और ट्रांसपोर्ट पर करीब 9 मिलियन डॉलर खर्च किए गए।