India News (इंडिया न्यूज),Russia Ukraine War:रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस लड़ाई में कई देशों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते यूक्रेन की राजधानी कीव में एक भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर मिसाइल हमला हुआ था। इस हमले के बाद गोदाम में आग लग गई थी। हमले के पीछे रूस का हाथ माना जा रहा था, लेकिन रूस ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है। इस संबंध में राजधानी दिल्ली स्थित रूसी दूतावास की ओर से यह आधिकारिक बयान जारी किया गया है।

नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने कहा कि भारत में यूक्रेन के दूतावास द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने 12 अप्रैल, 2025 को कीव के पूर्वी हिस्से में कुसुम हेल्थकेयर के फार्मेसी गोदाम पर हमला नहीं किया था और न ही हमला करने की योजना बनाई थी।

रूस ने आरोपों पर रखा अपना पक्ष

यूक्रेनी की राजधानी कीव में कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर मिसाइल हमले के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भारत स्थित रूसी दूतावास ने यूक्रेन के आरोपों को ‘फर्जी खबर’ बताकर खारिज कर दिया है। रूस ने इस हमले को लेकर यूक्रेन की रक्षा प्रणालियों पर कई आरोप लगाए हैं।दूतावास ने कहा कि ताजिक बमवर्षक, यूएवी स्ट्राइक यूनिट और मिसाइल रेजिमेंट ने यूक्रेनी सैन्य औद्योगिक परिसर के एक विमान संयंत्र को निशाना बनाया। इसके अलावा एक सैन्य हवाई क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और एक अलग स्थान पर एक असेंबली कार्यशाला को उसी दिन निशाना बनाया गया। रूसी सशस्त्र बलों ने विशेष सैन्य अभियानों के दौरान कभी भी नागरिक सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया है।मॉस्को से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, यह यूक्रेनी मिसाइल थी जो मिसफायर हुई, ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी घटनाएं पहली बार हुई हैं। जब मिसफायर हुआ हो।

मिसाइल या ड्रोन हमला?

कुसुम फार्मा यूक्रेन की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है। जहां कई तरह की दवाइयां बनाई जाती हैं। कई रिपोर्ट्स में मिसाइल हमले को ड्रोन हमला भी कहा जा रहा है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। इस हमले में कंपनी जलकर राख हो गई है। हालांकि इस हमले में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन इस हमले ने भारत-रूस और यूक्रेन के बीच तनाव पैदा कर दिया है।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 18 अप्रैल की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं, भीड़ बढ़ी तो ज़मीन पर ही बैठ गए ‘मंत्री जी’ अधिकारियों त्वरित समाधान के निर्देश