India News (इंडिया न्यूज), Iran News: ईरान की कोई भी हरकत अमेरिका और इजरायल की टेंशन बढ़ा देती है। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू के होश उड़ जाने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के निदेशक ने सोमवार को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को बताया कि ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब है। उसने इतना यूरेनियम जमा कर लिया है कि वह 6 परमाणु बम बना सकता है। इस खबर के बाद यूरोपीय देशों की टेंशन बढ़ गई है।
IAEA के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने क्या कहा?
IAEA के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने बताया कि ईरान ने 275 किलो यूरेनियम जमा कर लिया है। यह इतना है कि वह हर महीने एक परमाणु बम बना सकता है। ग्रॉसी ने कहा, हमें इसके बारे में विस्तार से जाना होगा। हमने पाया है कि तेहरान के पास 60 फीसदी ऐसा यूरेनियम है, जिससे 90 फीसदी तक हथियार तुरंत बनाए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर वे चाहें तो इससे छह परमाणु बम बना सकते हैं। यह इससे ज्यादा भी हो सकता है। तीन महीने पहले उसके पास 182 किलो यूरेनियम था।
इजराइली और अमेरिकी एजेंसियों का अनुमान है कि ईरान IAEA के अनुमान से ज्यादा परमाणु हथियार विकसित कर सकता है। क्योंकि उसने छोटे परमाणु बम बनाने की क्षमता हासिल कर ली है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ईरान के शीर्ष अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति जावेद जरीफ को हटा दिया है, जो पश्चिम के साथ कूटनीति के लिए सरकार के शीर्ष समर्थकों में से एक थे।
IND vs AUS:अगर बारिश के कारण धुल गया मैच में किस टीम को मिलेगी फाइनल की टिकट? जानें पूरी डिटेल
अब क्या करेगा अमेरिका?
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनई ने अभी तक ट्रंप प्रशासन के साथ परमाणु और अन्य मुद्दों पर बातचीत करने की इच्छा नहीं दिखाई है। दूसरी ओर, ट्रम्प ने ईरान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। खामेनेई ने कहा है कि 2018 में ईरान और पश्चिमी देशों के बीच हुए परमाणु समझौते से ट्रंप के बाहर निकलने से उन पर हमारा भरोसा कम हो गया है। दूसरी ओर, ट्रंप ने चेतावनी दी है कि खामेनई के पास बहुत कम समय है, अन्यथा उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे। ईरान ने परमाणु समझौते के तहत अपनी परमाणु-संबंधी प्रतिबद्धताओं को लागू करना बंद किए चार साल हो चुके हैं।
पिछले 50 सालों से चल रही थी पुल की मांग! PM मोदी रखी थी नीव, अबतक नहीं हुआ तैयार