India News (इंडिया न्यूज), South Korea Latest News : दक्षिण कोरिया में पिछले महीने मार्शल लॉ लगाने वाले राष्ट्रपति यून सुक योल को रविवार औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। यून सुक योल की परेसानी लगातार बढ़ती ही जा रही है। सियोल वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उनके अरेस्ट वॉरेंट को भी मंजूरी दे दी है। बीते बुधवार को पुलिस ने योल को घण्टों चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उनके घर से हिरासत में लिया। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद योल की लीगल टीम ने रिहाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
इसके बाद शनिवार को कोर्ट में इस मामले को लेकर काफी देर तक बहस चली। लेकिन फैसला तब भी उनके हक में नहीं आया। कोर्ट ने यून को सबूतों को नष्ट करने के संभावित कारणों के चलते रिहाई देने से मना कर दिया और उनके अरेस्ट वारंट को मंजूरी दे दी।
वहीं खबरों के मुताबिक पुलिस और मिलिट्री के साथ मिलकर भ्रष्टाचार जांच केंद्र के बड़े अधिकारी अब यून की गिरफ्तारी को 20 दिन तक के लिए बढ़ाने की अपील कर सकते हैं। इसके अलावा योल की लीगल टीम हार मानते हुए नहीं दिख रही है। टीम कोर्ट के अरेस्ट वारंट के खिलाफ याचिका दायर करने की तैयारी में है।
कोर्ट के बाहर योल के समर्थकों ने किया हंगामा
योल को उइवांग स्थित डिटेंशन सेंटर से एक नीली वेन में भारी सुरक्षा के साथ सियोल की जिला कोर्ट लाया गया। कोर्ट के बाहर पहले से ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। वो उनकी रिहाई की मांग कर रहे थे। ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई है। 20 प्रदर्शनकारी तो फेंस पर चढ़कर कोर्ट की ओर बढ़ने का प्रयास करते हुए भी पकड़े गए। भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों की दो गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। कुल 40 लोगों को इस दौरान हिरासत में लिया गया।