India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Drill To Threat North Korea: डोनाल्ड ट्रंप ने जब से सत्ता संभाली है, तब से अपने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ की स्कीम के तहत कई बड़े और विवादित फैसले लिए हैं। इस बीच अपने एक ताकतवर दुश्मन रूस से ट्रंप ने चालाकी से दोस्ती कर ली और दूसरे दुश्मन को डराना शुरू कर दिया है। इस दुश्मन पर कंट्रोल कर पाना थोड़ा मुश्किल है तो ट्रंप उसे हथियारों की ताकत से औकात में रखना चाहते हैं। ये दुश्मन और कोई नहीं बल्कि नॉर्थ कोरिया है। आगे जानें तानाशाह किम जोंग उन को डराने के लिए आखिर ट्रंप ने कौन सी चाल चली है?
Donald Trump ने क्या किया?
दरअसल, ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करते ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया का एक बड़ा संयुक्त हवाई अभ्यास करवाया है। इस अभ्यास को उत्तर कोरिया के लिए एक बड़ा और भयानक संदेश माना जा रहा है। इस ड्रिल के दौरान आसमान में अमेरिकी के खूंखार B-1B बॉम्बर जेट और कई तेज-तर्रार फाइटर जेट्स उड़ाए गए। अमेरिका के F-16 विमान और दक्षिण कोरिया के F-35 और F-15 फाइटर जेट्स नॉर्थ कोरिया के आसमान में डर पैदा करने के लिए काफी थे। इस ड्रिल में अमेरिकी बॉम्बर्स, एयरक्राफ्ट कैरियर्स और न्यूक्लियर सबमरीन्स जैसे हथियार देखे गए।
क्या है Bomber Jets?
बता दें कि सबसे ज्यादा चर्चाएं है बॉम्बर जेट्स को लेकर हो रही हैं, जो एक सैन्य लड़ाकू विमान है। ये दुश्मन पर टारगेट करके बम गिराने, टॉरपीडो लॉन्च करने या क्रूज मिसाइलों को तैनात करने वाले हथियारों से लैस होता है और भयानक तबाही ला सकता है।
बता दें कि ट्रंप ने ये कदम तब उठाया है, जब किम जोंग उन कई मौकों पर परमाणु शक्तियों का खुलकर प्रदर्शन कर चुके हैं। नॉर्थ कोरिया अपनी ताकत बढ़ाने और दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। किम जोंग उन ने रूस के साथ संबंध मजबूत करने के लिए भी कदम उठाए हैं, जिसमें व्लादिमीर पुतिन भी उनका साथ दे रहे हैं। तानाशाह किम अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रयासों को मूर्खतापूर्ण बता कर बेइज्जत भी कर चुके हैं।