India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump And US Congressman On India Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में की गई 26 मौतों का बदला ले लिया है और पाकिस्तान में छुपे आतंकियों पर धमाका कर दिया है। हिंदू महिलाओं के सुहाग को उजाड़ने वालों के खिलाफ इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले की गूंज पूरी दुनिया ने सुनी और इस पर डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया भी आ गई है। उन्होंने साफ शब्दों में बता दिया है कि ऐसा कुछ होने वाला है, उन्होंने ये बात पहले से ही भांप ली थी।

पाकिस्तान में भारत ने आतंकियों के 9 ठिकाने खोज कर मिसाइल अटैक किया है। ये खबर जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिली तब उन्होंने मीडिया के सामने इस पर रिएक्शन दिया। ट्रंप ने जंग के हालात पैदा होने पर दुख जाहिर किया है और कहा है कि ‘जब हम लोग ओवल ऑफिस में एंट्री कर रहे थे तभी हमें इस कार्रवाई की खबर मिली। लोगों को पहले से ही अंदाजा था कि ऐसा कुछ होने वाला है क्योंकि दोनों देश लंबे समय से लड़ रहे हैं, करीब दशकों से…मुझे बस उम्मीद है कि ये जल्द खत्म हो जाएगा’।

Operation Sindoor:आखिरकार भारत ने ले लिया पहलगाम हमले का बदला, पाकिस्तान के इन 9 आतंकी ठिकानों को किया तबाह

इसके अलावा यूएस कांग्रेसमैन Shri Thanedar ने ऑपरेशन के बारे में एएनआई से बात करते हुए भारत को फुल सपोर्ट दे डाला है। उन्होंने कहा है कि ‘पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके बाद भारत को अपनी रक्षा करने का अधिकार है… आतंकवादियों का ध्यान यह सुनिश्चित करने पर था कि वे जिन लोगों को मार रहे हैं वे हिंदू हैं… अब जबकि भारत ने आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना शुरू कर दिया है और 9 ऐसे हमलों की योजना बनाई है, तो भारत को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। भारत को उन बर्बर कृत्यों के लिए जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है… मैं आग्रह कर रहा हूं कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस कठिन समय में भारत का समर्थन करे… सबसे पहले, संयुक्त राज्य अमेरिका को अपने लोगों और अपने क्षेत्र की रक्षा करने के भारत के अधिकार को मान्यता देनी चाहिए। दूसरे, संयुक्त राज्य अमेरिका को आतंकवादी हमले के बारे में गहन और पूरी जांच को प्रोत्साहित करना चाहिए’।

क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जिसकी वजह से कांप रहा है हर आतंकी, पाकिस्तान में घुसकर किया एक-एक का सफाया, नाम का मतलब जान चौड़ा हो जाएगा हर हिंदुस्तानी का सीना