India News (इंडिया न्यूज़), Donald Trump Arrested, नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप को बीते दिन गुरुवार, 24 अगस्त अरेस्ट कर लिया गया है। 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने के प्रयास में डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी हुई है। कोर्ट ने ट्रंप को आत्मसमर्पण का विकल्प दिया था।
इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अन्य 19 लोगों को भी अदालत के सुझाव के बाद गिरफ्तार किया गया है। ट्रंप चुनावी साल से ठीक पहले अमेरिका की अलग-अलग कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। पहली बार उन्होंने इस साल अप्रैल महीने में अदालत के सामने सेरेंडर किया था।
मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने फुल्टन काउंटी में गिरफ्तारी के बाद वहां के शेरिफ ऑफिस (भारत में पुलिस स्टेशन) में सबसे पहले निर्धारित कागजी प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान वह जेल में कुल 20 मिनट तक रहे। जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई और वह एयरपोर्ट चले गए। मीडियाकर्मियों से अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।”
“न्यायिक व्यवस्था का मजाक है मेरी गिरफ्तारी”
ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा, “उनकी गिरफ्तारी खुले तौर पर न्यायिक व्यवस्था का मजाक है और अमेरिका के राजनीतिक इतिहास के लिए एक काला दिन है। मुझे उस चुनाव को चुनौती देने का पूरा अधिकार है जिसमें पारदर्शिता और ईमानदारी नहीं बरती गई हो। सरकार उनको अगले साल होने वाले चुनावों से रोकने के लिए ऐसा कर रही है।”
इन शर्तों पर मिली ट्रंप को जमानत?
सेरेंडर से पहले डोनाल्ड ट्रंप को अपने लिए 2 लाख डॉलर का जमानती बॉन्ड भी भरना पड़ा। उनके लिए इस बॉन्ड में कई शर्तें भी रखी गईं। इन शर्तों में गवाहों को न डराने की प्रमुख शर्तों में से एक थी। शर्तों में कहा गया, इस मामले में ट्रंप उनके खिलाफ गवाहों को न तो डराएंगे और न ही धमकाएंगे। इसके साथ ही उनसे किसी तरह का संपर्क करने का प्रयास भी नहीं करेंगे।
Also Read:
- ISRO वैज्ञानिकों से मुलाकात कर बधाई देंगे पीएम मोदी, दिल्ली नहीं बेंगलुरु में लैंड होगा प्रधानमंत्री का विमान
- मधुमिता हत्याकांड में अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी आज हो सकती हैं जेल से रिहा