India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Offer To Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इन दिनों चौतरफा हमले झेल रहे हैं, जो उनके खुद के कर्मों का फल है। खालिस्तानियों के गलत इरादों को बढ़ावा देकर भारत पर तोहमत लगाने की ट्रूडो की कोशिश फेल हो गई। इसके बाद न सिर्फ पूरी दुनिया में उनकी थू-थू हुई बल्कि ट्रूडो के खिलाफ उनके देश की जनता और पार्टी के लोग ही खडे़ हो गए। हालांकि, ट्रूडो का घमंड अभी भी टूटने का नाम नहीं ले रहा है, उन्हें जमीन पर लाने के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाला ऑफर दे डाला है।

किस बात पर Trudeau ने जोड़े हाथ?

दरअसल, ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही कनाडा पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की धमकी दे डाली थी। जिसके बाद हाल ही में उम्होंने मार-ए-लागो में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की है। इसे लेकर फॉक्स न्यूज ने अंदर की खबर बताई है। बताया जा रहा है कि ट्रूडो ने ट्रंप से कहा कि 25 फीसदी टैरिफ लागू हो गया तो कनाडा की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी।

‘याद रखो यहां तुम्हारे भाईजान…’, बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार पर ये क्या बोल गई साध्वी राधा किशोरी?

Trump ने कही ऐसी बात फटी रह गई आंखें

ट्रूडो की इस बात को सुनकर ट्रंप ने दो टूक जवाब दिया। उन्होंने ऑफर देने के अंदाज में कहा कि अगर कनाडा की अर्थव्यवस्था को खतरा है तो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दीजिए। ये सुनकर ट्रूडो की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। हालांकि, ट्रंप बाद में हंस पड़े और सभी ने इस बात को मजाक में ले लिया।

ट्रंप ने कहा कि ‘कनाडा के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा 100 बिलियन डॉलर से अधिक पहुंच गया है, अमेरिका को चूना लगने की कीमत पर हम टैरिफ की छूट नहीं दे सकते’। उनका कहना है कि कनाडा ने 70 से अधिक देशों के अवैध अप्रवासियों और ड्रग्स को सीमा पार करवाकर अमेरिकी सीमा को खतरे में डाला है। ट्रंप ने साफ कह दिया है कि अगर कनाडा अपनी गलतियों को नहीं सुधारेगा तो 25 फीसदी टैरिफ का फैसला पहले दिन ही लागू कर दिया जाएगा।

इस इस्लामिक देश के मुसलमानों पर सवार हुआ ‘हैवान’, शुरू हुई ऐसी तबाही…मजा लूट रहे दुनिया के ताकतवर देश

क्यों खुश हो गए भारतीय?

सोशल मीडिया पर ट्रंप के तेवर देखकर भारतीय काफी खुश नजर आ रहे हैं। ट्रंप कई बार भारत को खुला सपोर्ट जाहिर कर चुके हैं और पीएम मोदी के साथ दोस्ती का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि ट्रंप ने ट्रूडो को जमीन पर लाकर भारत की तरफ से बदला ले लिया है।