India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump On Indian Tariffs: आज यानी 2 अप्रैल से अमेरिका ने दुनिया भर के कई देशों के लिए टैरिफ के नियम बदल दिए हैं। ट्रंप ने भारत पर भी रेसीप्रोकल टैरिफ थोप दिया है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ने वाला है। इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक दावा करके फिर से सभी को चौंका दिया है। ट्रंप ने टैरिफ बम गिराने से पहले दावा किया है कि भारत आखिरकार अमेरिका के मुताबिक फैसला लेने को मजबूर हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ चल रही बातचीत का खुलासा भी किया है।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में टैरिफ को लेकर प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि कई देश डरकर अपने वर्षों से चले आ रहे अनफेयर टैरिफ नियमों में बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘यूरोपिय संघ ने कारों पर टैरिफ घटाकर ढाई प्रतिशत कर दिया और मैंने सुना है कि भारत भी अपने टैरिफ में भारी कमी करने जा रहा है’। ट्रंप को उम्मीद है कि इसकी घोषणा जल्द ही होगी। ट्रंप ने इसका कोई सबूत नहीं दिया और ना ही भारत की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।
इस देश को कब्जा करने जा रहा था China? बीच में आ गया दुनिया का सबसे ताकतवर देश, हो गई जगत बेइज्जती
ट्रंप ने उन सवालों पर भी जवाब दिया है, जिससे अमेरिका सबसे ज्यादा घबरा रहा है। टैरिफ के सख्त नियमों के बीच दावे किए जा रहे हैं कि कई देश चीन के मार्केट की ओर रुख कर सकते हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है’। उन्होंने साफ किया है कि भारत और अमेरिका परस्पर लाभकारी व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। ट्रंप का दावा है कि कई देश टैरिफ हटा देंगे क्योंकि सभी को डर है कि अमेरिका ने अगर वही टैरिफ लगाना शुरू किया तो क्या होगा?