India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Call Putin Crazy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर के हर मुद्दे में अपनी टांग अड़ाते दिखाई देते हैं। भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट खाने के बाद अब वो रूस और यूक्रेन की जंग बंद करवाकर खुद को महान नेता साबित करना चाहते हैं। हालांकि, यहां पर उनकी हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है। झुंझलाकर ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘पागल’ कह डाला है। उन्होंने बड़े ही अहंकारी तरीके से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी पोस्ट में बेइज्जत किया है। ट्रंप ने जेलेंस्की पर काफी पर्सनल अटैक किए हैं।

Trump का अहंकार बोल पड़ा इतनी बड़ी बात

ट्रंप ने ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे रिश्ते हमेशा ही अच्छे रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ हो गया है। वो पूरी तरह से पागल हो चुके हैं! वो अनावश्यक रूप से बहुत सारे लोगों को मार रहे हैं, मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं। बिना किसी वजह के यूक्रेन के शहरों पर मिसाइलें और ड्रोन गिराए जा रहे हैं। मैंने हमेशा ये कहा है कि वो पूरा यूक्रेन कब्जा करना चाहते हैं, सिर्फ उसका एक हिस्सा नहीं और शायद वो मुझे सही साबित कर रहे हैं। ये रूस को पतन की ओर ले जाएगा, ठीक उसी तरह जैसे राष्ट्रपति जेलेंस्की बात करने के अंदाज के जरिए अपने देश के साथ कर रहे हैं। उनके मुंह से कुछ भी निकलता है उससे प्रॉब्लम पैदा हो जाती है’।

Operation Sindoor के बाद पीएम मोदी के लिए और बढ़ गया जनता का प्यार, पहले रोड शो में दिखा ऐसा नजारा, Video ने मचाया तहलका

Biden पर थोप दिया सारा ब्लेम

उन्होंने आगे लिखा कि ‘मुझे ये सब पसंद नहीं आ रहा है और अब ये बंद हो जाना चाहिए। ये जंग कभी शुरू भी नहीं होती अगर मैं राष्ट्रपति होता। ये जेलेंस्की-पुतिन और बाइडेन की जंग है, ट्रंप की नहीं। मैं सिर्फ भयानक और भद्दी आग को बुझाने की कोशिश कर रहा है, जो सिर्फ घटिया अयोग्यता और नफरत की वजह से शुरू हुई थी’।

ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान का अल मरसूस….Shahbaz-Munir ने गलती से खुद ही खोल दी फेलियर की पोल, इस फोटो पर उड़ी खिल्ली