India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump cell phone security: राष्ट्रपति ट्रंप के मनमाने व्यवहार से सीआईए और एफबीआई परेशान है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप जब से व्हाइट हाउस लौटे हैं, तब से वे अमेरिकी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को परेशानी में डाल रहे हैं। इसका मुख्य कारण ट्रंप का मोबाइल फोन पर बात करना है। ट्रंप अक्सर किसी से बात करने के लिए सिक्योर लाइन से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह भी तब, जब कई मौकों पर सुरक्षा एजेंसी के लोगों ने उन्हें ऐसा न करने को कहा है। कहा जा रहा है कि जिद्दी ट्रंप सुरक्षा एजेंसियों की बात सीधे तौर पर नहीं सुन रहे हैं। अमेरिका की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां ​​इस समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके मोबाइल और उस पर हो रही बातचीत से परेशान हैं।

ट्रंप किसी की नहीं सुन रहे

दरअसल, राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी एजेंसियों ने ट्रंप से कहा था कि वे पर्सनल फोन पर बात न करें, बल्कि इसके लिए सिक्योर लाइन का इस्तेमाल करें, लेकिन ट्रंप उनकी बिल्कुल भी नहीं सुन रहे हैं। ट्रंप अमेरिका में हों या विदेश में, वे ज्यादातर अपने पर्सनल मोबाइल से ही बात करते हैं।

वह अपने परिवार, दोस्तों, सांसदों, मंत्रियों, विदेशी नेताओं, व्यापारियों, मशहूर हस्तियों और पत्रकारों से सिक्योर लाइन की बजाय अपने निजी मोबाइल से बात करते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ट्रंप अनजान कॉल भी उठाने से नहीं कतराते।

‘2025 में तबाही तय..!’, नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा से सटीक भविष्यवाणियां करने वाले शख्स का दावा, खौफ में वैज्ञानिक

सीएआई क्यों टेंशन में है?

अमेरिका के दुश्मन देश ट्रंप के मोबाइल को टैप कर सकते हैं, उनकी जासूसी की जा सकती है, इस निगरानी से अमेरिका की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। यही वजह है कि अमेरिकी एजेंसियां ​​चिंतित हैं। उन्होंने ट्रंप से एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार सिक्योर लाइन पर बात करने की अपील की है, व्हाइट हाउस को कई बार चेतावनी भी दी गई है, इसके बावजूद ट्रंप अपनी मनमानी कर रहे हैं।

खुफिया एजेंसी को चीन और ईरान से सेंध लगने का डर है। हालांकि ट्रंप इन सबसे बेफिक्र हैं। वह दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

घर के अंदर छिपा हुआ था रहस्मय नागलोक, जैसे ही खुला दरवाजा, फुफकारने लगे सैंकड़ों सांप, Video देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे