India News (इंडिया न्यूज), Why Trump Change Tariff Decision For India: दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर से बवाल मचा रखा है। कई देश उनके इस फैसले से बुरी तरह खफा हैं। चीन ने तो ट्रंप पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 35 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ थोप दिया है। अमेरिका ने इस मामले में भारत को भी नहीं बख्शा लेकिन अचानक रातों-रात कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई। ट्रंप ने 24 घंटों में भारत के प्रति अपना फैसला बदलते हुए राहत देने का काम किया है। आगे जानें ये फैसला सिर्फ भारत के लिए ही क्यों बदला?
डोनाल्ड ट्रंप ने जब टैरिफ के नए नियमों का ऐलान किया था तब भारत पर 27 फीसदी टैरिफ थोप दिया था, जो कई देशों से बेहद कम था। हालांकि, इस टैरिफ पर भी अमेरिका ने रातों-रात अपना फैसला बदल लिया और 24 घंटे के भीतर ही इसमें कटौती कर दी गई। व्हाइट हाउस की ओर से जारी दस्तावेज के मुताबिक दुनिया के 60 देशों पर लगाए गए टैरिफ में अमेरिका ने सिर्फ भारत पर कटौती की मेहरबानी की है। भारत पर लगाया गया 27 फीसदी टैरिफ घटाकर 26 फीसदी कर दिया गया है। नया टैरिफ रूल 9 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा।
शुरू हो गया Tariff War…चीन ने सीधा Trump के इगो पर किया वार, दिया मार्केट हिला देने वाला जवाब
भारत के टैरिफ में कटौती असल में अमेरिका की कोई मेहरबानी नहीं है बल्कि जो तय मानकों के मुताबिक ही है। दरअसल, नए टैरिफ रूल के मुताबिक अमेरिका ने हर देश पर उसकी ओर से लगाए टैरिफ का 50 फीसदी ही लगाया है। भारत, अमेरिका पर 52 फीसदी टैरिफ लगाता है तो इस हिसाब से 26 फीसदी ही टैरिफ बनता है लेकिन गलती से 27 फीसदी हो गया था, जिसे व्हाइट हाउस ने बाद में ठीक कर लिया।