India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump on India Pakistan Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार 30 मई को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका और दोनों देशों से कहा कि अमेरिकी प्रशासन उन लोगों के साथ व्यापार नहीं कर सकता जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं। ट्रंप ने इस बार अपने दोस्त और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ ओवल में हुईऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। मेरा मानना है कि यह परमाणु युद्ध में बदल सकता था।’
ट्रंप ने कहा कि वह भारत के नेताओं, पाकिस्तान के नेताओं और अपने लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने व्यापार के बारे में बात की और कहा कि हम उन लोगों के साथ व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं और जिनके परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की संभावना है।
ट्रंप ने फिर से संघर्ष विराम का श्रेय लेने की कोशिश की
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेता ‘महान’ हैं और ‘उन्होंने समझदारी दिखाई और सहमति जताई, जिसके बाद यह सब बंद हो गया।’ यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने का दावा किया है। वह पहले भी कई बार यह दावा कर चुके हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे को भारत ने खारिज कर दिया।
‘दोनों देशों की आपसी सहमति से हुआ संघर्ष विराम’
भारतीय विदेश मंत्रालय ने संघर्ष विराम पर सफाई देते हुए कहा कि यह दोनों देशों के बीच हुआ है और दोनों की आपसी सहमति से हुआ है। संघर्ष विराम का आह्वान पाकिस्तान के डीजीएमओ की ओर से किया गया था। दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद संघर्ष विराम पर सहमति बनी।
पहलगाम आतंकी हमले में 22 लोग मारे गए थे
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। सीमा के दोनों ओर से चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान 10 मई को संघर्ष रोकने पर सहमत हुए।