India News (इंडिया न्यूज), Trump Decree On Office Romance: डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तब से अपने तीखे तेवरों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में कई देशों पर भारी-भरकम रेसीप्रोकल टैरिफ थोप दिया है। वहीं, अब वो अपने ही देश को सरकारी कर्मचारियों की निजी जिंदगी में भी दखल देने लगे हैं। ट्रंप ने एक ऐसा फरमान जारी किया है, जिसे सुनकर दुनिया भर के ऑफिसेस में हलचल मच गई है। उन्होंने अपनी नए फरमान में ‘हैंडसम पुरुषों और सुंदर यंग महिलाओं’ को टारगेट करके अजीबो-गरीब बात कह डाली है।
क्या है Trump का नया फरमान?
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी करते हुए उन्हें ऑफिस रोमांस से साफ तौर पर दूर रहने के लिए कह डाला है। उन्होंने अपने आदेश में हैंडसम पुरुषों को सुंदर यंग महिलाओं से दूरी बनाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि किसी भी कीमत पर रिलेशनशिप के चक्कर में पड़े तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी हो सकती है। हालांकि, गनीमत ये है कि अभी ये फरमान सिर्फ चीन में काम कर रहे अमेरिकी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुनाया गया है।
Donald Trump के डर की असली वजह
इस फरमान के पीछे की वजह असल में एक डर है और वो डर है ‘हनी ट्रैप’ का खतरा। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक ट्रंप को डर है कि अमेरिका के अधिकारियों को फंसा कर देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी लीक करवाई जा सकती है। अमेरिकी कर्मचारियों को चीन की जवान महिलाओं और हैंडसम पुरुषों से दूरी बनाने के कदम को ट्रंप सरकार ने सतर्कता बताया है। बता दें कि टैरिफ वॉर की वजह से इन दिनों अमेरिका और चीन के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। कई मुद्दों पर तनातनी की वजह से अमेरिका हर हाल में चीन की चालाकियों से सतर्क रहना चाहता है।