India News (इंडिया न्यूज), OPT For Indian Students In America: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। टैरिफ पर चल रहे बवाल के बीच विदेशी छात्रों को लेकर अमेरिकी सरकार का एक बिल जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है। जिसे 2025 की शुरुआत में अमेरिकी कांग्रेस ने पेश कर दिया था। इस बिल की वजह से विदेशी छात्रों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है और उनके करियर और भविष्य में मिलने वाले अवसरों पर निगेटिव असर पड़ सकता है। आगे जानें क्या है ये बिल और कैसे छात्रों के लिए मुसीबतों का अंबार ला सकता है।

कैसे America में विदेशी छात्रों पर मंडरा रही मुसीबत?

दरअसल, ये बिल है OPT प्रोग्राम को लेकर, जिसे पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश चल रही है। इस प्रोग्राम को खत्म करने के पीछे का मकसद अमेरिकी श्रम बाजार की सुरक्षा बताया जा रहा है और एक हिस्सा इसे अप्रवासी विरोधी रणनीतियों के तौर पर देख रहा है। अगर अमेरिकी सरकार ने ये बिल पास कर दिया तो भारतीय समेत कई विदेशी छात्रों के लिए करियर की संभावनाएं लगभग ना के बराबर रह जाएंगी।

पाकिस्तानी सेना और पॉलिटिशियन सेना के लड़के और लड़कियां कर रहे थे ये घिनौना काम, तभी पहुंची पुलिस, फिर…

क्या है OPT Program?

OPT प्रोग्राम अमेरिकी इमीग्रेशन सिस्टम का बड़ा हिस्सा है, जिसके तहत F-1 वीजा पर पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों को कोर्स पूरा करके 1 से 3 साल तक का वर्क एक्सपीरिएंस हासिल करने और करियर में आगे बढ़ने में मदद की जाती है। ये प्रोग्राम STEM यानी साइंट, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमैटिक्स के छात्रों के लिए बेहद जरूर है।

अमेरिका के टैरिफ से Musk को हुआ भारी नुकसान, चुपके से पहुंचा व्हाइट हाउस, Trump से कहा- भाई प्लीज इसे खत्म कर दो

ये प्रोग्राम खत्म हुआ तो छात्रों के लिए कॉलेज से निकल कर वर्क एक्सपीरिएंस हासिल करना मुश्किल हो जाएगा। पढ़ाई पर लाखों खर्च करके अमेरिका में करियर बनाने के सपने देख रहे STEM छात्रों का सपना चूर हो जाएगा। स्टूडेंट लोन लेकर पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए लोन चुकाना मुश्किल हो जाएगा। यही नहीं विशेषज्ञों का मानना है कि इस बिल के खत्म होने की सूरत में कई छात्रों को अमेरिका तुरंत छोड़ना पड़ जाएगा।