India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Announce Golden Card For Citizenship: अमेरिकी राष्ट्रपति अपने हैरान कर देने वाले फैसलों को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। उन्होंने भारत समेत कई देशों के अवैध प्रवासी हथकड़ी बांधकर वापस भेजे थे और टैरिफ पर तो वो पीएम मोदी से भी बहस करके अपनी बात मनवा चुके हैं। वहीं, अब उन्होंने एक नई स्कीम निकाली है, जिसके जरिए वो भारत के अमीरों को अमेरिका में बसाने की चाल चल रहे हैं। ट्रंप ने इसका ऐलान कर दिया है और पूरी प्रॉसेस सुनकर दुनिया भर के बड़े-बड़े देश हैरान रह गए हैं।

US Citizenship पर नया ऐलान

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड वीजा स्कीम निकाली है, इस स्कीम के तहत पैसे देकर अमेरिका जैसी फर्स्ट वर्ल्ड कंट्री में नागरिकता खरीदी जा सकेगी। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेस में ऐलान करते हुए बताया है कि अमीर विदेशी 50 लाख अमेरिकी डॉलर की फीस भरकर US की नागरिकता खरीद सकते हैं। ये नई स्कीम EB-5 वीजा प्रोग्राम की जगह लागू की जाएगी, जिसमें पहले अमेरिका का ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए विदेशी नागरिकों को इस देश में निवेश करके रोजगार पैदा करना होता था। हालांकि, अब 50 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 43,56,48,000 रुपए देकर आप अपना अमेरिकन ड्रीम पूरा कर सकते हैं।

बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए PM Modi ने उठाया अब तक का सबसे बड़ा कदम, जल्द करेंगे Yunus से मुलाकात, डर से थर-थर कांप रही पूरी सरकार

अमेरिका को कैसे होगा बंपर फायदा?

ट्रंप के इस अमेरिकी गोल्डन कार्ड फॉर्मूले को एक शातिर चाल के तौर पर देखा जा रहा है, जो दुनिया भर के देशों से अमीरों को अमेरिका में बसाने की प्लानिंग है। बता दें कि नया गोल्डन कार्ड असल में ग्रीन कार्ड का प्रीमियम वर्जन होगा, यानी इसके तहत नागरिकता हासिल करने वालों को अमेरिका में ऊंचा दर्जा और कई सुविधाएं मिलेंगी। इस योजना से अमेरिका को बंपर फायदा होगा क्योंकि अमीर इस देश में रोजगार पैदा तो करेंगे ही लेकिन इसके साथ ही हाई-फाई लाइफस्टाइल के लिए मोटा टैक्स भी भरेंगी।

मोदी के दोस्त ट्रंप का भारत को एक और झटका, कर दीं ये 4 कंपनियां बैन, इस मुस्लिम देश से जुड़ा है बड़ा कनेक्शन