India News (इंडिया न्यूज),Donald Trump:गाजा से फिलिस्तीनियों को हटाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। बांग्लादेश में फिलिस्तीन के राजदूत यूसुफ रमजान ने ट्रंप के प्रस्ताव को मजाक बताया है। रमजान का कहना है कि ट्रंप एक गुस्सैल बैल की तरह फैसले ले रहे हैं, जो नीतिगत दृष्टि से सही नहीं है। बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून में अपने लेख में रमजान ने लिखा है- ट्रंप जो रवैया अपना रहे हैं, उससे शांति लाने की बजाय और अधिक लोग भड़केंगे।
अपनी सत्ता बचाने में जुटे हैं नेतन्याहू-रमजान
रमजान के मुताबिक नेतन्याहू गाजा में मासूम लोगों पर अत्याचार करके अपनी सत्ता बचाने में जुटे हैं। नेतन्याहू जानते हैं कि उनकी सत्ता तभी तक रहेगी, जब तक गाजा में संघर्ष है। अमेरिका उसका सहयोगी है, इसलिए गाजा के लोग डोनाल्ड ट्रंप पर शायद ही भरोसा करें। बांग्लादेश में फिलिस्तीन के राजदूत रमजान के मुताबिक आप कुछ लोगों को कुछ समय के लिए वहां से हटा सकते हैं, लेकिन गाजा को खाली कराने का इरादा ठीक नहीं है। लोग अपनी मातृभूमि के लिए अपनी जान जोखिम में डालने को तैयार हैं।
रमजान लिखते हैं- डोनाल्ड ट्रंप भड़के हुए सांड की तरह व्यवहार कर रहे हैं.। वे अमेरिकी विदेश नीति को व्यापार नीति बनाने पर तुले हुए हैं। डील न होने पर वे सीधे प्रतिबंध लगाने की धमकी दे रहे हैं। यह ठीक नहीं है।1960 में जन्मे यूसुफ रमजान चीन, कोरिया और बांग्लादेश जैसे देशों में फिलिस्तीन की ओर से महत्वपूर्ण तैनाती पर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप का प्रस्ताव क्या है?
जॉर्डन के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं गाजा में शांति चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि गाजा में रहने वाले लोगों को जॉर्डन या दूसरे मुस्लिम देशों में शिफ्ट कर दिया जाए और मैं गाजा को अमेरिका के नियंत्रण में ले लूं।ट्रंप ने कहा कि अगर यह प्रस्ताव सभी को मंजूर हो जाता है तो मैं इसमें मिस्र को भी शामिल करूंगा।