India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Planning Ukraine Coup: रूस के साथ जंग से जूझ रहा देश यूक्रेन तब मुसीबत में फंस गया जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य मदद करने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने वोलोडिमीर जेलेंस्की को दुनिया के सामने बेइज्जत किया और पुतिन की तारीफें करते हुए मदद के हाथ वापस खींच लिए। हालांकि, इसके बाद यूरोपियन यूनियन यूक्रेन के सपोर्ट में आई और ट्रंप को भी दुनिया भर की लीडरशिप से खरी-खोटी सुनाई गई। हालांकि, ट्रंप यहीं नहीं रुके अब उन्होंने यूक्रेन से जेलेंस्की का नामो-निशान मिटाने की पूरी प्लानिंग कर ली है, जिसकी खौफनाक डिटेल लीक हो गई है।

कुछ बड़ा करने वाले हैं Trump

ट्रंप ने दुनिया के सामने ऐलान कर दिया है कि वो रूस और यूक्रेन की जंग रुकवाने कर ही दम लेंगे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पर्दे के पीछे से ट्रंप कुछ और ही प्लान कर रहे हैं। खबरें हैं कि ट्रंप ने जेलेंस्की को यूक्रेन के राष्ट्रपति पद से हटाने की पूरी प्लानिंग कर ली है। यूक्रेन में तख्तापलट का बड़ा खेल होने वाला है और इस खेल को अंजाम देने के लिए ट्रंप ने अपने 4 अधिकारी यूक्रेन भेज दिए हैं। इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के इन तेज-तर्रार दूतों ने जेलेंस्की के विरोधी नेताओं से सीक्रेट मीटिंग भी कर ली है।

Fighter Jet के मामले में कहां खड़ा है भारत? आगे निकल गया ये शातिर दुश्मन, ट्रंप की वजह से मुश्किल में फंसा देश

किससे मिले ट्रंप के 4 दूत?

ट्रंप का मकदस है कि यूक्रेन में जल्द से जल्द राष्ट्रपति चुनाव करवाने का माहौल पैदा किया जाए और जेलेंस्की को पद से हटाया जाए। बता दें कि जेलेंस्की के विरोधियों में विपक्षी नेता यूलिया तिमोशेंको और पेट्रो पोरोशेंको की पार्टी शामिल है। इनके साथ ही ट्रंप के दूतों की मुलाकात हुई है। पोरोशंको यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं लेकिन भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद जेलेंस्की ने उन्हें रिप्लेस किया था। बता दें कि जेलेंस्की का कार्यकाल 2024 में खत्म हो गया था।

Trump के अल्टीमेटम के बाद बौखलाया हमास, Netanyahu का नाम लेकर दे दी बड़ी चेतावनी, सुन सकते में आ गई पूरी दुनिया