India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Revealed Argument With PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी 13 फरवरी को उनसे मिलने पहुंचे थे। दोनों के बीच एक लंबी बैठक चली और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस बैठक में ट्रंप के कई नए और कड़े फैसलों पर बात हुई, जिनका असर भारत पर भी पड़ने वाला था। इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बारे में खुद अमेरिकी प्रेसिडेंट ने खुलासा किया है। उन्होंने अपने दोस्त के साथ हुई इस गर्मा-गर्मी की पूरी डिटेल शेयर की है।

दरअसल, पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मीटिंग के दौरान रेसिप्रोकल टैरिफ पर बात कर रहे थे और इस पर दोनों की बहस हुई। ट्रंप ने फॉक्‍स न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया है कि किस तरह दो ताकतवर देशों के नेता अपनी जिद पर अड़ गए थे। ट्रंप ने पीएम मोदी संग बातचीत के दौरान कहा था कि अमेरिकी सामानों पर भारत जितना टैक्स लगाता है, उतना ही अमेरिका भी भारतीय सामानों पर लगाएगा।

अमेरिकी-रूस वार्ता के बाद आग बबूला हुए Zelensky, Putin को छोड़ Trump की लगा दी जमकर क्लास, अब क्या करेगा US

ट्रंप, उस मीटिंग के बारे में बताते हुए इस इंटरव्यू में बोले, ‘मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी से कहा, आप जो भी टैरिफ वसूलेंगे, हम भी उतना ही वसूलेंगे’। ट्रंप के मुताबिक पीएम मोदी को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि ‘नहीं, नहीं, मुझे यह पसंद नहीं है’। हालांकि, दोनों ही अपनी जिद पर अड़े रहे और आखिर में ट्रंप ने कहा कि वो बर देश के साथ ही ऐसा कर रहे हैं और टैरिफ को लेकर वो नियम बना चुके हैं।

US में फिर हुआ Covid-19 जैसा हाल, अस्पतालों का हुआ हाल बेहाल, मौत का आंकड़ा जान Trump के फूले हाथ पैर

बता दें कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है और ट्रंप के इस कदम से भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों पर असर पड़ सकता है। हालांकि, दोनों देशों के नेताओं ने 2030 तक का बिजनेस रोड़मैप तैयार कर लिया है।