India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump On PM Modi Convoy Route Change: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद से अपने तीखे तेवर और सख्त फैसलों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने देश के बारे में एक ऐसा राज खोला है, जो दुनिया भर में हेडलाइन बन गया है। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का जिक्र करते हुए चौंकाने वाला सीक्रेट बताया है। ट्रंप ने उस मजबूरी का खुलासा किया है, जिसकी वजह से उन्हें पीएम मोदी (PM Modi) के काफिले का रास्ता बदलने पड़ गया था।

Donald Trump ने खुद किया खुलासा

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका की राजधानी की साफ-सफाई का आदेश दिया है। उन्होंने इस बारे में मीडिया को बताते हुए कहा कि ‘हम अपनी राजधानी की सफाई करवा रहे हैं। दीवारों पर बने पेंट हटाए जा रहे हैं। तंबू भी हवाए जा रहे हैं और इसके साथ ही राजधानी में क्राइम ना हो इसके लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं’। उन्होंने इस काम के लिए वाशिंगटन के मेयर म्यूरियल बोसर की तारीफें भी है।

PAK सेना का कब्रिस्तान बना बलूचिस्‍तान, सेना के काफिले पर हुआ बड़ा हमला, बढ़ गई PM Shehbaz की दिल की धड़कन

कैसे होने वाली थी बेइज्जती?

ट्रंप ने बताया कि विदेश मंत्रालय के ठीक सामने बहुत सारे तंबू लगे हैं, जिन्हें हटाने का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि ‘जब पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति जैसे VIPs आए थे तब उनके काफिले का रास्ता बदलना पड़ा था। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि वे दीवारों पर बने चित्र, तंबू और सड़कों के गड्ढे और टूटे बैरियर देखें’। ट्रंप ने बेइज्जत होने के डर से रास्ता बदलने का कदम उठाया था लेकिन अब उन्होंने दावा किया है कि अब ऐसी चीजें ठीक कर दी गई हैं, जो शर्मिंदगी का कारण बन रही थीं।

Pakistan अब इस देश पर करने वाला है अटैक? हाईजैक का बदला लेने वाला प्लान हुआ लीक, जानकर पीट लेंगे माथा

कौन-कौन से VIPs पहुंचे थे व्हाइट हाउस?

बता दें कि पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप से मिलने 13 फरवरी को व्हाइट हाउस पहुंचे थे। उनसे पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, जापानी पीएम शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूके के पीएम कीर स्टार्मन उनसे मिलने जा चुके थे।