India News (इंडिया न्यूज), Countries Sell Citizenship: अमेरिका ने डंकी रूट से आए भारत के अवैध प्रवासियों को बेइज्जत करके वापस भेज दिया है। यही कार्रवाई कई और देशों से आए लोगों के साथ भी हुई है। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दुनिया भर के अमीरों को अमेरिका में इनवाइट करने के लिए नई चाल चली है और 43 करोड़ रुपए लेकर अमेरिकी नागरिकता देने का ऐलान किया है। हालांकि, ट्रंप की ये चाल नई नहीं है, अमेरिका से पहले पैसा लेकर कई देश अपने वतन की नागरिकता बेचने का काम कर चुके हैं। जिनमें अमीर देशों के नाम भी शामिल हैं।

America का क्या है खेल?

डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका की नागरिकता के लिए एक गोल्डन कार्ड दिया जाएगा। जिसके बदले करोड़ों रुपए लिए जाएंगे। 43 करोड़ रुपए लेकर नागरिकता देने को तगड़ा फायदा होगा क्योंकि दूसरे देशों के अमीर अगर अमेरिका में बसेंगे तो लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए तगड़ा टैक्स भी भरेंगे। अमेरिका के अलावा कई और देश भी ऐसे हैं जो पैसे के बदले अपने वतन की नागरिकता बेच रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियन कपल के साथ फ्लाइट में हुआ कुछ भयानक, बगल वाली सीट पर बंधी थी लाश, उड़ गए सभी के होश, बाद में एयरलाइन को मांगनी पड़ी माफी

UAE अलावा इन देशों में भी यही है नियम

दुनिया के कई देशों में सिटीजनशिप बाई इन्वेस्टमेंट, यानी पैसे लेकर नागरिकता का प्रावधान है। ताकतवर और अमीर देशों की लिस्ट में गिने जाने वाले में लोग 1.36 मिलियन डॉलर यानी लगभग 11.5 करोड़ रुपए भुगतान करके गोल्डन कार्ड हासिल कर सकते हैं।

गरीबों को निकाला…भारत के अमीरों को अमेरिका में खींच रहे Trump, Video में नई स्कीम का ऐलान, सदमे में पूरी दुनिया

इसके अलावा मुस्लिम देश तुर्की में भी पैसे के बदले नारिकता बिकती है। आम लोग चार लाख डॉलर यानी 3.3 करोड रुपए देकर नागरिकता हासिल कर सकते हैं। मॉरीशस देश में भी ऐसा ही नियम है और यहां पर 5 लाख डॉलर यानी लगभग 4.1 करोड़ रुपए देकर सिटीजनशिप मिल जाती है। स्पेन में भी यही सिस्टम है और यहां 5 लाख यूरो यानी 4.5 करोड़ भारतीय में नागरिकता दी जाती है।