India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Wrong Facts: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने आक्रामक रवैये की वजह से जबरदस्त सुर्खियों में हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में टैरिफ वॉर छेड़ दी है। वहीं, अब उन्होंने मंगलवार रात अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए एक के बाद एक कई बड़े ऐलान कर डाले हैं। उन्होंने सरकार बनाने के 44 दिनों तक किए गए अपने कामों का बखान किया है और इस दौरान भारत, चीन जैसे पावरफुल देशों का नाम लेते हुए चौंकाने वाले दावे कर डाले हैं। इनमें से कई दावे करते वक्त दुनिया के सबसे पावरफुल नेता फैक्ट चेक करना भूल गए।
इन मुद्दों पर की बात
इस स्पीच के दौरान ट्रंप रूस यूक्रेन जंग पर बात की। इसके अलावा भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। उनका दावा है कि भारत, अमेरिका पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है। ट्रंप ने कहा कि 2 अप्रैल से अब अमेरिका भी यही काम करने वाला है। ट्रंप ने दूसरे देशों पर टैरिफ बढ़ाने के अलावा 2 देशों के बारे में ऐसे दावे कर डाले जो बाद में गलत निकले।
इस देश के बारे में बोल गए गलत
ट्रंप ने अपनी स्पीच में पेरिस जलवायु समझौते को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने समझौते से हटने की बात साफ करते हुए जो डेटा दिया वो सरासर गलत है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने इसके लिए ट्रिलियन डॉलर का बोझ सिर पर लिया है लेकिन किसी और देश को कुछ नहीं देना पड़ा है। जबकि बाइडन ने इस जलवायु वित्त पर 11.4 अरब डॉलर खर्चे का दावा किया था। यही नहीं इसमें चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने भी सहायता की थी।
मोदी की राह पर निकल गईं मेलोनी, इटली की PM ने जेलेंस्की से मोड़ा मुंह, छोड़ा बेसहारा!
यहां भी गलत हुए फैक्ट
ट्रंप ने अगला दावा ये किया कि पनामा नहर के निर्माण कार्य के दौरान 38,000 अमेरिकी नागरिकों की मौत हुई लेकिन सीएनएन के मुताबिक मौत का आंकड़ा असल में 5,600 था जिसमें ज्यादातर मजदूर अमेरिकी नहीं बल्कि अफ्रीकी-कैरेबियाई थे।