India News (इंडिया न्यूज), Muslim Country To Become New Pakistan: डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर कई देशों के साथ जो मनमानी की है, उसके नुकसान अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। 180 से ज्यादा देश नए संकट से जूझ रहे हैं, जिनमें से कई देशों तो अब सर्वाइव करने के लिए संघर्ष की हालत में पहुंच गए हैं। इन सबके बीच अमेरिका की वजह से ही एक मुस्लिम देश इस कदर मजबूर हो गया है कि अब वो बदहाली के मामले में दूसरा पाकिस्तान बन सकता है। चिंता की बात ये भी है कि ये देश पहले से ही जंग के हालातों से गुजर रहा है और सैन्य खर्च में पानी की तरह पैसा बहा रहा था।
ट्रंप के नए टैरिफ नियमों का असर दुनिया भर के कई देशों पर पड़ा है लेकिन इस देश द्वारा लगाए प्रतिबंधों की वजह से मुस्लिम देश ईरान तबाही की कगार पर पहुंच चुका है। ट्रंप से पंगा लेना इस देश को इस कदर महंगा पड़ा है कि अब कंगाली के मामले में दूसरा पाकिस्तान बनने की नौबत आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ईरान की अर्थव्यवस्था भरभरा कर गिर पड़ी है। अमेरिका ने ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं। महंगाई 40% से बढ़ी है, बेरोजगारी 70% पहुंच गई है और मुद्रा की कीमत धराशाई होकर आधी हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि जंग के हालातों की वजह से मजबूरी में ये मुस्लिम देश सैन्य बजट लगातार बढ़ा रहा है, जिसकी वजह से यहां के आम लोग बेसिक जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ईरान की सरकार ने नए वित्त वर्ष में सैन्य बजट 200 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। जनता को झटका देते हुए टैक्स और ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। हालात ऐसे हैं कि सरकार अब कर्मचारियों की पेंशन तक देने की हालत में नहीं बची है।