India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Tariff: टैरिफ वॉर ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है। शेयर बाजार खस्ताहाल हैं। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने खुद एलन मस्क को भी तगड़ा झटका दिया है। इस साल उनकी संपत्ति में करीब 135 अरब डॉलर की कमी आई है। माना जा रहा है कि ट्रंप के टैरिफ की वजह से उनकी कंपनियों में बड़ी गिरावट आई है। इस बीच खबर है कि टैरिफ का झटका देखते हुए एलन मस्क ने खुद डोनाल्ड ट्रंप से गुपचुप तरीके से बात की और टैरिफ हटाने की अपील की।
मस्क ने ट्रंप से टैरिफ हटाने का किया अनुरोध
जानकारी के अनुसार, टेस्ला के सीईओ और डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नए टैरिफ वापस लेने का गुपचुप तरीके से अनुरोध किया था। हालांकि ट्रंप ने उनके अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आने वाले सामान पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दिए जाने के बाद एलन मस्क ने सार्वजनिक तौर पर इसका विरोध किया था। लेकिन द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति से इन उपायों को कम करने की अपील भी की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क ने टैरिफ को लेकर ट्रंप से सीधी बातचीत की। उन्होंने आक्रामक टैरिफ को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हुए।
एक्स पर मस्क ने शेयर किया वीडियो
यह तब हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे चीनी वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, जो पहले से घोषित 34 प्रतिशत के अतिरिक्त होगा। एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन का एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से सभी को लाभ होता है- यानी टैरिफ में वृद्धि वैश्विक सहयोग के लिए बुरी है। इटली के उप प्रधानमंत्री माटेओ साल्विनी से बात करते हुए एलन मस्क ने कहा, ‘आखिर में मुझे उम्मीद है कि इस बात पर सहमति होगी कि यूरोप और अमेरिका दोनों को मेरे विचार से आदर्श रूप से शून्य-टैरिफ स्थिति की ओर बढ़ना चाहिए। यह मेरी राष्ट्रपति को सलाह रही है।’
मस्क ने व्हाइट हाउस के सलाहकार से किया टकराव
इससे पहले एलन मस्क ने टैरिफ नीति के लिए जिम्मेदार व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो का भी मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा कि हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में पीएचडी करना बुरी बात है, अच्छी बात नहीं।’ इस बीच व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने बेहद प्रतिभाशाली और अनुभवी व्यक्तियों की एक उल्लेखनीय टीम बनाई है। ये लोग अलग-अलग विचार सामने रखते हैं। यह जानते हुए कि राष्ट्रपति ट्रम्प ही अंतिम निर्णय लेंगे।’