India News (इंडिया न्यूज), Trump Visa Action Against China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से कुर्सी संभाली है तब से एक के बाद एक तगड़े फैसले लेते दिख रहे हैं। इन फैसलों पर खूब इंटरनेशनल बवाल भी चल रहा है। हाल ही में उन्होंने भारत के शातिर पड़ोसी को बड़ा झटका दिया है। ट्रंप ने इस देश के इरादों पर ऐसा शक हुआ कि युवा पीढ़ी से सबसे बड़ी चीज ही छीन ली। ट्रंप ने एक नया नियम निकाला है, जिसकी वजह से 3 लाख से ज्यादा लोग लपेटे में आ गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रंप ने ये फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए लिया है।
ट्रंप ने China की युवा पीढ़ी पर किया वार?
ट्रंप ने भारत के जिस पड़ोसी के खिलाफ तगड़ा कदम उठाया है, वो असल में चीन है। इस देश के साथ अमेरिका का हाल ही में टैरिफ विवाद सुलझा था और अब ट्रंप ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ऐलान किया है कि सरकार की तरफ से कुछ चीनी छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और उनका वीजा रद्द कर दिया जाएगा। ये एक्शन चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध रखने वाले छात्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में अध्ययन कर रहे स्टूडेंट्स पर लिया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि ट्रंप का ये फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।
3 लाख स्टूडेंट्स के साथ क्या होने वाला है?
अमेरिका की नई वीजा पॉलिसी को रुबियो ने ‘अमेरिका फर्स्ट नीति’ के तहत उठाया गया कदम बताया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक US के इस कदम से लगभग 300,000 चीनी छात्रों पर खतरा मंडरा रहा है। सिर्फ वीजा ही नहीं कुछ चीनी छात्रों की आजादी भी छीन ली जाएगी। अमेरिका की ‘कैच एंड रिवोक’ पॉलिसी के तहत कुछ स्टूडेंट्स के सोशल मीडिया एक्टिविटी और पर्सनल लाइफ के कुछ पहलुओं पर भी निगरानी रखी जाएगी, ताकि आतंकवादी संगठनों के प्रति सहानुभूति रखने वालों की पहचान की जा सके।
लंगड़ी हो गई Trump सरकार, बेहद करीबी साथी ने छोड़ा साथ, लीक हो गई अंदर की बात
क्या बोला China?
चीन, ट्रंप की इस नई पॉलिसी को सुनकर बोखला गया है और इसे ‘राजनीतिक उत्पीड़न और नस्लीय भेदभाव’ बताया है। चीन ने इस पॉलिसी को वापस लेने की मांग भी की है।