India News (इंडिया न्यूज),Pakistan and China:पहलगाम हमले के बाद बढ़े भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान को चीन से करीब 100 और पीएल-15 लॉन्ग रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (वीएलआरएएएम) मिली हैं, जो इस बात का संदेश है कि यह तनाव कभी भी बड़े युद्ध में बदल सकता है। इन मिसाइलों की अधिकतम रेंज 200 किलोमीटर बताई जा रही है। जो कि पहले की पीएल-12 से कहीं ज्यादा है, जिसकी स्ट्राइक रेंज जेएफ-17 के साथ 100 किलोमीटर थी।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री और चीनी राजनयिकों की मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान एयरफोर्स ने पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल (वीएलआरएएएम) को जेएफ-17 थंडर ब्लॉक-3 के साथ इंटीग्रेट कर दिया है। विंग टिप्स पर पीएल-10ई डब्ल्यूवीआरएम एचओबीएस सक्षम मिसाइल भी देखी जा सकती है। साथ ही, तनाव के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री और चीनी राजनयिकों की मुलाकात भी हुई है और विदेश मंत्री ने चीन का शुक्रिया भी अदा किया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने आज उप प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री सीनेटर मोहम्मद इशाक डार से मुलाकात की। पाकिस्तान और चीन के बीच हर मौसम में रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि करते हुए दोनों पक्षों ने उभरते क्षेत्रीय हालात पर विचारों का आदान-प्रदान किया और करीबी संवाद और समन्वय बनाए रखने पर सहमति जताई।
पाक के चीन बेहद अहम खिलाड़ी
भारत के खिलाफ लड़ाई में चीन पाकिस्तान के लिए बेहद अहम खिलाड़ी साबित हो सकता है। हथियार मुहैया कराने से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का पक्ष लेने तक, वह पाकिस्तान का पक्ष भी ले सकता है, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र में चीन के पास वीटो पावर है। इसलिए पाकिस्तान से उसकी नजदीकी भारत के लिए चिंता बढ़ा सकती है।
इन 2 मिसाइलों के छूटते ही कंगाल पाक का हो जाएगा काम तमाम, डर से थर-थर कांप रहे PM Shehbaz
PM Modi ने 51000 से अधिक युवाओं को सौपा नियुक्ति पत्र, 47 स्थानों पर आयोजित किया गया रोजगार मेला