India News (इंडिया न्यूज), Drone Attack on Israel: इजरायल के साथ संघर्ष के बीच हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल की एक इमारत पर ड्रोन हमला किया है। इस हमले के जरिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। यह हमला इजरायल के हाइफा कैसरिया इलाके में किया गया। इजरायली सुरक्षा बलों ने इस हमले की पुष्टि की है और कहा है कि ड्रोन खुले इलाके में गिरा जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। आईडीएफ का कहना है कि आज सुबह हाइफा इलाके में बजने वाले चेतावनी सायरन लेबनान से दागे गए रॉकेट की वजह से बज रहे थे। वहीं इजरायली मीडिया के मुताबिक, दक्षिणी हाइफा के कैसरिया में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के पास एक ड्रोन फटा है।

लक्ष्य को भेदने में सफल रहा ड्रोन

बता दें कि, इस ड्रोन हमले को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उससे पता चलता है कि ड्रोन अपने लक्ष्य को सीधे भेदने में सफल रहा। इजरायली सुरक्षा बलों ने माना कि ड्रोन उनके एयर डिफेंस सिस्टम को भेदकर उनके इलाके में घुस आया। उनका एयर डिफेंस सिस्टम हमले को रोकने में विफल रहा, जिसकी वजह से यह हमला हुआ। साथ ही सुरक्षा बलों ने इसे बड़ी सुरक्षा चूक बताया है क्योंकि हाइफा के बाहरी इलाके में ड्रोन की तलाश कर रहे सैन्य हेलीकॉप्टर के ठीक बगल में एक ड्रोन उड़ रहा था।

मुस्लिम देश के खूंखार ‘शैतान’ की उड़ी खोपड़ी…कटा ये अंग, इजरायल ने जिसे दी गंदी मौत, सामने आई उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

बजने लगे तेल अवीव में सायरन

इजरायली सेना के अनुसार, लेबनान से हाइफा की ओर तीन ड्रोन आए, जिनमें से केवल दो का पता लगाया जा सका और उन्हें रोक दिया गया। तीसरे ड्रोन ने कैसरिया की एक इमारत पर सटीक हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुष्टि की कि विस्फोट बहुत जोरदार था। बता दें कि, ड्रोन लेबनान से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी से उड़ा और सीधे कैसरिया में एक इमारत से टकराया। जिसके छर्रे एक पड़ोसी इमारत तक पहुँच गए। ड्रोन के इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद उत्तरी तेल अवीव में ग्लिलोट बस्ती में सैन्य ठिकानों पर सायरन बजने लगे। इजरायली सेना का यह भी मानना ​​है कि हमला करने से पहले ड्रोन एक घंटे तक इमारत के ऊपर मंडराता रहा।

नोएडा की हाई-फाई सोसाइटी में हुआ ये गंदा खेल, गार्डों ने लुटा-लुटा कर इस शख्स की कर दी ऐसी हालत, देखकर कांप जाएगी रूह