Drug Smuggler Arrested in Colombia
इंडिया न्यूज, बगोटा:

कोलंबिया पुलिस ने करोड़ों का इनामी और दुनिया के सबसे खूंखार ड्रग्स तस्कर डायरो एंटोनियो यूसुगा को गिरफ्तार किया है। इस खूंखार तस्कर पर कोलंबिया और अमेरिका में 43 करोड़ का इनाम था। ओटोनियल (50) ड्रग्स तस्करी गिरोह ‘क्लान डेल गोल्फो’ का चीफ है।

कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने बताया कि पुलिस और सेना दोनों को उसकी तलाश थी। इसके साथ ही कोकीन की तस्करी के लिए यह गिरोह अमेरिका के भी निशाने पर था। देश में आतंकी हिंसा रोकने की कोशिशें लगातार जारी हैं। हमारे देश में इस सदी में ड्रग्स की तस्करी से निपटने में यह सबसे करारा प्रहार है। उसे कई पुलिस अधिकारियों, सैनिकों और राजनेताओं की हत्याओं का जिम्मेदार ठहराया।

22 हेलीकॉप्टरों समेत 500 सैनिकों ने चलाया आपरेशन

ड्रग तस्कर ओटोनियल को पनामा की सीमा के समीप उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया के एंटिओक्विया प्रांत से पकड़ा गया है जहां उसका ठिकाना था। उसको पकड़ने के लिए 22 हेलीकॉप्टरों समेत 500 सैनिक शामिल थे। उससे झड़प में एक पुलिस अधिकारी की मौत भी हो गई। ओटोनियल ने अधिकारियों से बचने और भागने के लिए घरों के नेटवर्क का इस्तेमाल किया था।

Also Read : Aryan Drug Case एनसीबी और एनसीपी में क्यों बढ़ती जा रही है तकरार

Connect With Us : Twitter Facebook