India News (इंडिया न्यूज़), Colombia Earthquake: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में बीते दिन गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। 6.3 तीव्रता के जोरदार भूकंप से बोगोटा ती धरती हिल गई। भूकंप आते ही सायरन बजने लगा।जिसके थोड़ी देर बाद सायरन बजने लगा। साथ ही इसे लेकर लोगों में दहशत फैल गई। एक महिला ने इस दौरान 10वीं इमारत से छलांग दी। जिसते चलते उसकी मौत हो गई। हालांकि भूकंप के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
किसी भी क्षति की कोई सूचना नहीं आई सामने
स्थानीय समयानुसार भूकंप गुरुवार दोपहर 12 बजकर 4 मिनट पर आया था। जिसका बोगोटा से 40 किलोमीटर यानी कि 25 मील दक्षिण-पूर्व देश के केंद्र में स्थित एल कैल्वारियो शहर था। न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण गुरुवार को किसी भी प्रकार की कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं सामने आई है। वहीं एक मेयर के मुताबिक, भूकंप आने के दौरान काफी सारे लोग लिफ्ट में फंस गए थे। इसके साथ ही कई अन्य छोटी घटनाएं भी सामने आई हैं।
भूकंप से कई इमारतें हिलते हुए आई नजर
सोशल मीडिया पर कालंबियाई एजेंसी ने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि इसके बाद 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया। इस दौरान कई इमारतों को हिलते हुए देखा गया। इसके साथ ही सायरन बजने लगे। बता दें कि भूकंप के झटकों के डर से सहमें हजारों लोग घबराहट में राजधानी बोगोटा की सड़कों पर आ गए।
- नागपुर एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक से पायलट की मौत, भरने वाला था अपनी पहली उड़ान
-
नोएडा-लखनऊ में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट