India News(इंडिया न्यूज),Earthquake In Afghanistan: दुनिया भर में इन दिनों लगातार रूप से कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। जापान और म्यांमार के बाद अब अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटको से धरती हिलती हुई महसूस की गई। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि, अफगानिस्तान में 30 मिनट के भीतर दो बार भूकंप आया है। पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी, जबकि दूसरा भूकंप 4.8 तीव्रता का था। हलाकि अफगानिस्तान में आए इस भूकंप के झटके से अभी तक कोई हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
अफ्गानिस्तान और भूकंप के रिश्तें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भूकंप और अफगानिस्तान के बीच कोई ना कोइ संबंध प्रतित होता है। इससे पहले भी अफगानिस्तान में बीते साल अक्टूबर महीने में एक दिन में पांच बार भूकंप आया था, जिनमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल अफगानिस्तान पठारी क्षेत्र पर बसा हुआ है और वहां गरीबी अधिक होने की वजह से लोग मिट्टी के मकानों में रहते हैं, जोकि भूकंप से जल्दी ढह जाते हैं।
कब आया भूकंप
नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार बता दें कि, पहला भूकंप देर रात 12 बजकर 28 मिनट और 52 सेकंड बजे आया था। वहीं इस झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मैग्नीट्यूड मापी गई। बता दें कि, इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 80 किमी गहराई में था। इसकी लोकेशन फैजाबाद से 126 पूर्व दिशा की ओर थी। जबकि दूसरा भूकंप 12 बजकर 55 मिनट 55 सेकंड पर आया था। बता दें कि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई है।
ये भी पढ़े
- Italy: पार्टी में बंदुक लेकर पहुंचे इटली के सांसद, अतिथि को लग गई गोली
- Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह के लिए चुनी गई मूर्ति पर ट्रस्ट के महासचिव का बयान, जानें क्या कहा
- Mount Abu: राजस्थान का माउंट आबू क्यों है एक अत्यधिक पसंदीदा पर्यटन स्थल? जानें वजह